Header Ads

जलापूर्ति की पाइप बिछाने के दौरान बिगड़ गई शहर की सूरत ..

पांडेय पट्टी के रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि वहां अपनी बाइक लेकर आ रहे थे तभी अचानक से गड्ढे में बाइक का चक्का आने के कारण बाइक असंतुलित हो गई तथा वह दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचे

- हर वार्ड में टूटी है सड़क, दुर्घटनाओं की बढ़ी आशंका

- टेस्टिंग के बाद सड़कों को दुरुस्त करने की कही जा रही बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पूरे नगर के विभिन्न मोहल्लों में जलापूर्ति की पाइप बिछाकर जलापूर्ति की टेस्टिंग शुरू हो गई है. हालांकि, पाइप बिछाए जाने के दौरान कई सड़कों को तोड़ दिया गया है. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे का कहना है कि सरकार जहां जनता को लाभ पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं जलापूर्ति के नाम पर अच्छी खासी सड़कों को तोड़ दिया जा रहा है. इससे टैक्स के रूप में सरकार को दी गई जनता की गाढ़ी कमाई का खासा नुकसान है. वहीं टूटी सड़क के कारण लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका भी बलवती हो गई है. उन्होंने बताया कि बगैर प्लांनिग के किए गए कार्य के चलते एक तरफ जहां सुंदर सड़कों के साथ साथ फैंसी ब्रिक्स लगाकर फुटपाथ बनाए गए थे, वहीं अब उन्हें तोड़ कर जलापूर्ति का पाइप बिछाया जा है. जिससे शहर की सूरत ही बिगड़ गई है.

मामले में योजना के साइट इंजीनियर विपरेंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नगर के सभी वार्डों में पाइप बिछाकर टेस्टिंग करने के पश्चात सड़क को पुनः उसी स्थिति में कर दिया जाएगा. चूंकि पाइप बिछाने के बाद जब तक वॉटर सप्लाई की टेस्टिंग नहीं हो जाती तब तक सड़क की ढलाई करना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि बाजार समिति के आसपास के इलाकों में टेस्टिंग करने के साथ-साथ सड़कों की मरम्मति का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया हैं. शीघ्र ही कार्य को पूरा कर नगर के सभी इलाकों की सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा. 

जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान धंसी सड़क

बक्सर: नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार बक्सर में चल रही महत्वकांक्षी योजना शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जहाँ नगर के सभी वार्डों में स्वच्छ जल प्रदान करने की योजना (अमृत योजना) का कार्य किया जा रहा है. वहीं नगर में जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान  सड़कों तथा गलियों को क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है. विभाग के द्वारा पुनः इनकी मरम्मति का कार्य भी नहीं किया जा रहा जिससे कि नगर की स्थिति नारकीय बनी है. दूसरी तरफ नगर में कई मुख्य मार्गों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसमें मॉडल थाना चौक, मेन रोड जैसी सड़कें शामिल हैं. नगर के बाजार समिति रोड में टनल बनाकर पाइप डालने के दौरान सड़क दो जगहों से धंस गई है जिससे कि आने जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही है. पांडेय पट्टी के रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि वहां अपनी बाइक लेकर आ रहे थे तभी अचानक से गड्ढे में बाइक का चक्का आने के कारण बाइक असंतुलित हो गई तथा वह दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचे.

इस बाबत निर्माण एजेंसी के साइट इंजीनियर विपरेन्द्र कुमार ने बताया कि तात्कालिक तौर पर गड्ढों में मिट्टी वगैरह डाली गई है, लेकिन उसे और बेहतर ढंग से बनवा दिया जाएगा.














No comments