Header Ads

वीडियो: झाड़-फूँक के बहाने दूसरी औरत को घर पर बुलाता था पति, नाराज पत्नी ने करा दी हत्या !

संतोष ने अपनी परेशानी बीरबल को बताई तो बीरबल ने उसे झाड़-फूंक से ठीक कर देने की बात कही. जिसके बाद संतोष अपनी पत्नी को इलाज के लिए नियमित रूप से बीरबल के यहां ले जाने लगा

- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव का है मामला

- झाड़-फूंक करवाने आने से मना करती थी तांत्रिक की पत्नी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है हत्या का आरोप एक कथित तांत्रिक के पुत्रों पर लगाया जा रहा है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नदांव गांव के रहने वाले बीरबल गोंड़ नामक व्यक्ति झाड़-फूंक के द्वारा असाध्य रोगों को दूर करने का दावा करता है. बीरबल राज मिस्त्री का काम भी करता है. उसी के साथ मजदूरी करने वाले स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव के निवासी संतोष राम की पत्नी की तबीयत खराब रहा करती थी. संतोष ने अपनी परेशानी बीरबल को बताई तो बीरबल ने उसे झाड़-फूंक से ठीक कर देने की बात कही. जिसके बाद संतोष अपनी पत्नी को इलाज के लिए नियमित रूप से बीरबल के यहां ले जाने लगा. यह बात बीरबल की पत्नी को नागवार गुजरती थी तथा वह इसका हमेशा विरोध करती थी. जिसके फलस्वरूप बीरबल उसकी पिटाई कर दिया करता था. इसी बीच बीरबल की पत्नी ने अपने पुत्रों से यह बात बताई, जिसके बाद उसके पुत्र सोमवार की रात तकरीबन 9:00 बजे संतोष राम के घर पहुंचे तथा उससे अपनी पत्नी को उनके यहां नहीं भेजने की बात कही. बातचीत धीरे-धीरे उग्र रूप लेने लगी तथा मारपीट में बदल गई. 
अस्पताल में इलाजरत घायल

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बीरबल के पुत्र वापस लौट गए तथा कुछ देर बाद अपाचे बाइक पर सवार होकर अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचे तथा यह पूछा कि इस घर का मालिक कौन है? जैसे ही मंतोष राम(21 वर्ष) निकलकर बाहर आया उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं के वार कर दिए गए, जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई. वहीं इस घटना में संतोष राम (25वर्ष) भी मामूली रूप से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया.

मामले में  मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया झाड़-फूंक के विरोध का बताया जा रहा है.हालांकि, मामले को लेकर अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दूसरी तरफ से इस घटना के बाद मृतक के परिजनों पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया है बताया जा रहा है कि मृतक की नई नई शादी हुई थी तथा उसकी एक छह माह की बच्ची भी है.
वीडियो: 















No comments