Header Ads

भीड़ ने फूँकी बाइक दर्ज हुई प्राथमिकी ..

इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदक के अनुसार घटना के दिन वो अपनी बुलेट बाइक पर अपने दो भाइयों के साथ मुसाफिरगंज स्थित मदरसा पर आया था

- 19 अप्रैल को मुसाफिर गंज में हुई थी घटना.

- बड़की सारीमपुर के निवासी हैं. पीड़ित


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विगत 19 अप्रैल को मुसाफिरगंज स्थित मदरसा में हुई मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों की उग्र भीड़ ने आरोपितों की बाइक फूंक डाली है. इस संबंध में बड़की सारिमपुर निवासी शहबाज खां ने नगर थाना में अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदक के अनुसार घटना के दिन वो अपनी बुलेट बाइक पर अपने दो भाइयों के साथ मुसाफिरगंज स्थित मदरसा पर आया था. जहां मो. रहमतुल्ला से हुए विवाद और मारपीट के बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया. जबकि उसकी बाइक मदरसा के गेट पर ही रह गई थी. जिसे घटना के बाद उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. जेल से छूटने के बाद जब वो अपनी बाइक लेने गया तब उसे इस बात की जानकारी मिली.














No comments