Header Ads

जिले में पहुंचे सामान्य प्रेक्षक, प्रतिदिन 1 घंटे जनता से मुलाकात कर जानेंगे समस्याएं ..

प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में जनता से मुलाकात कर 29 समस्याओं से अवगत होंगे. जिसके उपरांत शिकायतों तथा समस्याओं के उचित निराकरण किया जाएगा

- लोकसभा निर्वाचन के मध्य नजर प्रतिनियुक्त किए गए हैं प्रेक्षक.

- शीघ्र ही पहुंचेंगे पुलिस प्रेक्षक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक सभा निर्वाचन के दौरान जिले में प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों में से एक सामान्य प्रेक्षक वजीर सिंह गोयत सोमवार को बक्सर पहुंच गए. जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक श्री गोयत प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में जनता से मुलाकात कर 29 समस्याओं से अवगत होंगे. जिसके उपरांत शिकायतों तथा समस्याओं के उचित निराकरण किया जाएगा.

बता दें कि इसके पूर्व लोक सभा निर्वाचन में बक्सर के लिए प्रतिनियुक्त सभी प्रेक्षकों का मोबाइल नंबर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जारी कर दिया गया.  दरअसल, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई है. व्यय प्रेक्षक अभिजीत कुंडू पूर्व में ही जिले में आ चुके हैं वहीं अब सामान्य प्रेक्षक वजीर सिंह गोयत भी बक्सर पहुँच चुके हैं.  पुलिस प्रेक्षक वानिया पेरूमल भी शीघ्र ही बक्सर पहुंचने वाले हैं. इनके अवसान के लिए जिला अतिथि गृह में व्यवस्था की गई है. जानकारी देते हुए जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि व्यय प्रेक्षक अभिजीत कुंडू भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं तथा उनका मोबाइल नंबर 85441 61107 है. वहीं सामान्य प्रेक्षक वजीर सिंह गोयत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. इनका मोबाइल नंबर 85441 61105 है. साथ ही पुलिस प्रेक्षक वालिया पेरुमल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है. जिनका मोबाइल नंबर 85441 61066 है.















No comments