चौबे बाबा को मिला महाराज का आशीर्वाद, सभी अटकलों पर लगा ब्रेक ..
अश्विनी कुमार चौबे की इस मुलाकात के दौरान खींची गई तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई. जो कि अब अत्याधिक वायरल हो रही है
- देश की पहली संसद के एकमात्र जीवित सांसद हैं महाराज कमल सिंह.
- फेसबुक पर वायरल हो रही है मुलाकात की तस्वीर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को पहली लोकसभा के 94 वर्षीय एकमात्र जीवित सांसद तथा डुमराँव रियासत के महाराज कमल सिंह मुलाकात करने नया भोजपुरी स्थित भोजपुर कोठी में पहुंचे. वहाँ उन्होंने महाराजा से आशीर्वाद लिया. अस्वस्थ होने के कारण मुलाकात के दौरान महाराजा कमल सिंह कुछ बोल तो नहीं पाए लेकिन उन्होंने अश्विनी चौबे के सिर पर हाथ रखकर उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया. अश्विनी चौबे की इस मुलाकात में तमाम अटकलों तथा संभावनाओं पर विराम लगा दिया.
अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राजग प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को वह महाराजा कमल सिंह से आशीर्वाद लेने पहुंचे. मुलाकात के दौरान उन्होंने महाराजा से चुनाव में जीत का आशीर्वाद देने का आग्रह किया. जिसके बाद महाराजा ने श्री चौबे के सिर पर हाथ रखकर उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया. इस दौरान युवराज चंद्र विजय सिंह तथा कुमार शिवांग विजय सिंह मौजूद रहे. मुलाकात के दौरान शिवांग विजय सिंह के द्वारा ब्रह्मानंद पांडेय द्वारा लिखी गई तथा डुमराँव रियासत के राजा भोज से लेकर अब तक के इतिहास को समेटे हुई किताब "तवारके उज्जैनिया" भेंट की. मुलाकात से महाराजा की राजग से नाराजगी की अटकलों पर विराम लग गया.
अश्विनी कुमार चौबे की इस मुलाकात के दौरान खींची गई तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई. जो कि अब अत्याधिक वायरल हो रही है. लोगों का मानना है कि यह मुलाकात चुनाव में गठबंधन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जिसका परिणाम चुनाव के नतीजों के रूप में भी मिलेगा.
Post a Comment