Header Ads

आखिरी दिन हुए दो नामांकन, कल होगी आवेदनों की जाँच ..

वहीं गुरुवार 2 मई तक नाम वापस ले जा सकते हैं. जिसके बाद अंतिम सूची के मुताबिक ईवीएम में प्रत्याशियों को क्रमवार रखा जाएगा. 19 मई को मतदान के साथ 23 मई को परिणामों की घोषणा होगी.

- दो प्रत्याशियों ने जमा किया संशोधित शपथपत्र.
- 2 अक्टूबर तक ले सकते हैं नाम वापस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  लोकसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल करने वालों ने जिले के चुरामनपुर पंचायत के साहूपारा गांव के निवासी जय प्रकाश राम, पिता सुदामा राम तथा पड़ोसी जिले कैमूर के भभुआ निवासी रामचंद्र सिंह यादव, पिता-लालमुनि सिंह यादव ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया. दोनों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. इस प्रकार अंतिम दिन तक नामांकन पत्र दाखिल करने वाले लोगों की संख्या 14 से बढ़कर 16 हो गई. जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जय प्रकाश राम ने जहां पूर्व में ही नामांकन प्रपत्र खरीदा था, वहीं रामचंद्र सिंह ने सोमवार को नामांकन प्रपत्र खरीदने के साथ ही सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए उसे दाखिल भी कर दिया. नामांकन से पूर्व नामांकन पत्रों की जांच की गई. जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए.

आज होगी स्क्रूटनी, 2 मई तक है नाम वापस लेने की तिथि:

डीपीआरओ ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त आवेदनों की जाँच होगी. वहीं गुरुवार 2 मई तक नाम वापस ले जा सकते हैं. जिसके बाद अंतिम सूची के मुताबिक ईवीएम में प्रत्याशियों को क्रमवार रखा जाएगा. 19 मई को मतदान के साथ 23 मई को परिणामों की घोषणा होगी.

अंतिम दिन 2 प्रत्याशियों ने जमा किया संशोधित शपथ पत्र:

नामांकन के अंतिम दिन राजग प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे एवं वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी धनजीत सिंह ने अपना संशोधित शपथ पत्र दाखिल किया. दरअसल, पूर्व में दाखिल शपथ पत्र में कुछ त्रुटियां पाई गई थी जिनके बाद प्रत्याशियों को सूचित किया गया था जिसके आलोक में यह शपथ पत्र दाखिल किया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि संशोधित  शपथ पत्र ही अब वैध माना जाएगा.













No comments