Header Ads

सी-विजिल ऐप पर की गई शिकायत पर हुई सख्त कारवाई ..

शिकायतकर्ता ने हमें बताया कि 10:53 पर उसने शिकायत दर्ज कराई और 11:15 तक उसकी शिकायत की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात सुनिश्चित कर दी गयी. 

- बिना अनुमति लगाए गए थे पोस्टर.
- एक घंटे के अंदर हुई कारवाई. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीवीजिल ऐप पर की जा रही शिकायत पर सुनवाई होनी शुरु हो गयी है. इसमें की गई शिकायत के आलोक में स्थल पर जाकर मामले की सत्यता जांच करते हुए कारवाई भी की जा रही है. 

ताजा मामले में नगर के पांडेय पट्टी में कई घरों पर बिना अनुमति के एक विशेष दल का पोस्टर लगाए जाने की शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई की गई. शिकायतकर्ता ने हमें बताया कि 10:53 पर उसने शिकायत दर्ज कराई और 11:15 तक उसकी शिकायत की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात सुनिश्चित कर दी गयी. जिसका मैसेज उसके मोबाइल पर आ गया. इस बाबत पूछे जाने पर चुनाव अधिकारी ने बताया कि बद्री नारायण, गिरधर गोपाल चतुर्वेदी,  शिव दुलारी देवी के घर पर लगे पोस्टर हटवाते हुए आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.














No comments