डीएम ने की अपील तो एसडीएम ने पूछा, मतदान करने जाना है ना?
रैली की समाप्ति के पश्चात जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह 19 मई को आयोजित मतदान में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
- मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गई बाइक रैली
- कार्यक्रम में शामिल रहे आम व खास.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 19 मई को निश्चित रूप से अपने अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की अपील करते हुए जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशाल बाइक रैली का आयोजन गुरुवार को किया गया। रैली में ब्रांड एंबेसडर निधि सिंह के साथ-साथ जिले के तमाम गणमान्य लोग तथा अधिकारी शामिल रहे. रैली किला मैदान से निकल कर पीपरपांती रोड, सारीमपुर गोलंबर, बाईपास रोड, कलेक्ट्रेट, स्टेशन रोड, बाजार समिति रोड, नया बाजार, आईटीआई मैदान, होते हुए पुनः किला मैदान में आकर समाप्त हुई.
डीएम ने की अपील, एसडीएम ने पूछा, मतदान करने जाना है ना?
रैली के दौरान बाइक सवार अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय मतदाताओं से यह पूछते नजर आए कि मतदान कब है और उन्हें जाना है ना? रैली की समाप्ति के पश्चात जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह 19 मई को आयोजित मतदान में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
ड्रोन कैमरे से होती रही कार्यक्रम की निगाहबानी जागरूकता नाट्य प्रस्तुति से कलाकारों ने भी दिया संदेश:
कार्यक्रम के दौरान किला मैदान की निगहबान ड्रोन कैमरे से होते रही. इस दौरान मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण संस्थान के बैनर तले नुक्कड़ नाटक कर भी मतदाताओं को जागरूक किया गया. वहीं पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे भी लगाए गए.
कार्यक्रम में मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता एसडीपीओ सतीश कुमार सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, शिक्षक ऋषिकेश त्रिपाठी, शिक्षक संघ के डॉ. सुरेंद्र कुमार, अखिलेश पांडेय समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
Post a Comment