मां गंगा की हुई भव्य महाआरती ..
बताया कि चैत्र शुक्ल एकादशी जिसे महाएकादशी के रूप में मनाया जाता है को साकेतवासी श्रीमन नारायण दास भक्तमाली उपाख्य मामाजी महाराज के सानिध्य में श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी
- हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु नर-नारी.
- माँ गंगा सेवा समिति आरती ट्रस्ट ने किया था महाआयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: क्रम में स्थापना दिवस की 15वीं वर्षगांठ पर गंगा पूजन एवं विशेष महाआरती का आयोजन स्थानीय रामरेखा घाट पर किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने बताया कि आज के दिन गंगा पूजन से सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं. सबसे पहले उपस्थित जनों के द्वारा विधि-विधान से पूजन संपन्न करायी गयी. तत्पश्चात गुगुल आरती फिर छोटी आरती तब महाआरती और अंत में कर्पूर निराजन किया गया. आरती इस बार पांच विद्वान पंडितों ने संपन्न कराई. आरती संपन्न कराने में श्री राम बचन पाण्डेय, परमहंस पाण्डेय, पप्पू राय, अमित कुमार उपाध्याय, अमित कुमार, अविनाश कुमार, अमरनाथ पांडेय, हेमंत कुमार तिवारी का विशेष तथा प्रशंसनीय सहयोग रहा. मौके पर नागेंद्र नाथ पांडेय महेश्वर ओझा, शिव बहादुर पांडेय, रामेश्वर नाथ मिश्र, विनय कुमार पांडेय, अमरनाथ ओझा के अतिरिक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. अंत में प्रसाद वितरण के साथ महाआरती संपन्न हुई.
इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने बताया कि चैत्र शुक्ल एकादशी जिसे महाएकादशी के रूप में मनाया जाता है को साकेतवासी श्रीमन नारायण दास भक्तमाली उपाख्य मामाजी महाराज के सानिध्य में श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी. तभी से आज तक गंगा आरती परंपरा निर्बाध रूप से प्रतिदिन संपन्न होती आ रही है. इसी क्रम में स्थापना दिवस तथा गंगा दशहरा के दिन गंगा महाआरती का आयोजन भी विशेष रूप से होता आ रहा है. विशेष जन आग्रह पर विशिष्ट दिवस पर महा आरती का आयोजन गंगा सेवा ट्रस्ट के द्वारा किया जाता रहा है.
Post a Comment