Header Ads

यात्री बस में मिले लावारिस बैग से मचा हड़कंप, खुले तो मिला ..

पुलिस की भनक पाकर धंधेबाज भागने में कामयाब हो गया. शराब जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तय कर रही हैं. लावारिस बैग मिलने  की वजह से पूरे दिन पुराना भोजपुर में अफरातफरी का माहौल रहा

- यात्री बस में रखे हुए थे दोनों लावारिस बैग

-  भारी मात्रा में शराब की हुई बरामदगी, तस्कर का नहीं चल सका पता.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को दोपहर तकरीबन एक बजे डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के पुराना भोजपुर चौक पर पुलिस द्वारा एक यात्री बस से दो लावारिस बैग में रखे शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. हालांकि, पुलिस की भनक पाकर धंधेबाज भागने में कामयाब हो गया. शराब जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तय कर रही हैं. लावारिस बैग मिलने  की वजह से पूरे दिन पुराना भोजपुर में अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं वाहन चालक द्वारा शराब के मालिक के बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं हो सका. 

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से बिक्रमगंज को जाने वाली एक यात्री बस में शराब के धंधेबाजों द्वारा दो बैग में भरकर अंग्रेजी शराब की खेप कहीं ठिकाने लगाने की तैयारी थी. इसकी सूचना नया भोजपुर ओपी पुलिस को मिली और पुलिस तत्परता के साथ पुराना भोजपुर चौक पर सघन तलाशी अभियान चलाकर यात्री बस से शराब की खेप बरामद की. हालांकि, पुलिस की जांच में किसी भी यात्री ने नहीं बताया कि शराब भरा बैग किसका है. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इलाके में नशे के सौदागर सक्रिय होने लगे हैं.  हालांकि, पुलिस-प्रशासन की तत्परता और पैनी नजर से धंधेबाजों का बचना मुश्किल हो गया है.














No comments