Header Ads

नालंदा में पत्रकार पुत्र की हत्या की प्रेस क्लब ने की निंदा ..

सरकार को चाहिए कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए तथा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से घटना की सुनवाई की जाए

- मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजे की सरकार से माँग.

- कहा, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलाई जाए दोषियों को सज़ा


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नालंदा के वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. सरकार को चाहिए कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए तथा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से घटना की सुनवाई की जाए. उन्होंने राज्य सरकार से पत्रकारों को सुरक्षा देने के साथ ही मृतक पत्रकार पुत्र के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन पत्रकारों तथा उनके परिजनों पर हो रहे हमलों को लेकर पुलिस प्रशासन काफी उदासीन है. ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि डीजीपी के निर्देश के बावजूद भी स्थानीय स्तर पर पत्रकारों को सुरक्षा के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जो कि चिंतनीय है.














No comments