Header Ads

अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा के लिए रेल कर्मी को मिला सम्मान ..

कार्यक्रम बापू सभागार, पटना में में आयोजित था. जिसमें रेल मंत्रालय के तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में दानापुर रेल मंडल के जनरल मैनेजर अपने हाथों प्रदान किया

- बक्सर में कार्यरत है शंटमैन विनोद कुमार झा.

- 64 वें रेल सप्ताह समारोह के दौरान मिला पुरस्कार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 64वें रेल सप्ताह समारोह के दौरान बक्सर में पदस्थापित शंटमैन विनोद कुमार झा को उनके सराहनीय एवं विशिष्ट सेवा के लिए विशिष्ट सेवा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम बापू सभागार, पटना में में आयोजित था. जिसमें रेल मंत्रालय के तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में दानापुर रेल मंडल के जनरल मैनेजर अपने हाथों प्रदान किया. उन्होंने बताया कि विनोद झा बक्सर में शंटमैन के रूप में कार्यरत हैं तथा उन्होंने अनुशासित तरीके से विलंबन रहित गाड़ी परिचालन को सुनिश्चित किया है. बक्सर के स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने भी शंटमैन श्री झा को बधाई तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.















No comments