Header Ads

महागठबंधन के साथ नहीं है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- बिनोधर ओझा

कई लोग टिकट के दावेदार तो हैं, लेकिन पार्टी की एक टीम वैसे प्रत्याशियों की लोकप्रियता का पता लगाकर ही उन्हें टिकट प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूर्णत: किसानों की पार्टी है.

- कहा, बिहार में 7 जगहों से पार्टी अकेले लड़ रही है चुनाव.
- बताया,लोकप्रियता देखकर ही तय किए जाएंगे प्रत्याशी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सह समन्वयक बिनोधर ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूरे बिहार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अकेले 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कटिहार, महाराजगंज, गया, शिवहर, काराकाट, नालंदा, वाल्मिकी नगर से पार्टी अपने प्रत्याशी उतार रही है. काराकाट से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह 23 को नामांकन करेंगे. कटिहार सीट महागठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की थी जहां से तारिक अनवर चुनाव जीते थे, जो अब कांग्रेस में चले गए हैं, और उसी के प्रत्याशी हैं. कटिहार से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चार बार विधायक रहे मोहम्मद शकूर प्रत्याशी हैं. 

श्री ओझा ने बताया कि बिहार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महागठबंधन में नहीं है. वहीं सासाराम से भी पार्टी के लड़ने की संभावना है. कई लोग टिकट के दावेदार तो हैं, लेकिन पार्टी की एक टीम वैसे प्रत्याशियों की लोकप्रियता का पता लगाकर ही उन्हें टिकट प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूर्णत: किसानों की पार्टी है यह जुमलेबाजी और लालच देने का काम नहीं करती. यह जाति और धर्म की राजनीति भी नहीं करती.














No comments