बक्सर के लाल ने मॉडलिंग की दुनिया में किया धमाल ..
रांची में आयोजित नरगिस फैशन वीक में बांग्लादेश के डिजाइनर महफूज पुतुल और श्रीलंका के डिजाइनर भानु फर्नांडो के डिजाइन किए हुए ड्रेस पहनकर जब वह रैंप पर उतरे तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा
- बक्सर के रहने वाले अक्की खान को नरगिस फैशन वीक में बनाया गया शो स्टॉपर
- मॉडलिंग की दुनिया में लगातार जिले का परचम लहरा रहा युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. हालांकि, प्रतिभाओं को अवसर की आवश्यकता जरूर होती है, और जब उन्हें अवसर मिलता है तो उनकी काबिलियत सारी दुनिया देखती है. बक्सर के रहने वाले युवक ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया है. उन्होंने रांची में आयोजित नरगिस फैशन वीक 2019 में ना सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन किया बल्कि वह इस प्रतियोगिता के फिनाले में शो स्टॉपर भी रहे.
दरअसल, नगर के सारीमपुर निवासी मकसूद खान के पुत्र अक्की खान को मॉडलिंग की दुनिया बेहद पसंद है. वह उसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. रांची में आयोजित नरगिस फैशन वीक में बांग्लादेश के डिजाइनर महफूज पुतुल और श्रीलंका के डिजाइनर भानु फर्नांडो के डिजाइन किए हुए ड्रेस पहनकर जब वह रैंप पर उतरे तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा.
अपनी इस सफलता के लिए अक्की अपने माता-पिता, मित्रों तथा सभी चाहने वालों को धन्यवाद देते हैं. साथ ही साथ उन्होंने कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर इमरान नरगिस अहमद को भी धन्यवाद दिया अक्की ने बताया कि इसके पूर्व गुवाहाटी में आयोजित आई एन आई एम पी में बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था वही 2017 में ग्लैमर वर्ल्ड बेस्ट हेयर का अवॉर्ड बॉलीवुड नायिका सनी लियोन के हाथों से उन्हें प्रदान किया गया था वहीं 2014 में मिस्टर लखनऊ तथा 2013 में मिस्टर बक्सर का खिताब भी उन्हें दिया जा चुका है. यही नहीं उन्हें श्रीलंका जाने का ऑफर भी दिया गया है.
Post a Comment