Header Ads

मतदाता जागरूकता को लेकर दिव्यांगजनों की रेस ..

कार्यक्रम के उपरांत नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने सभी को निश्चित रूप से मतदान करने का अनुरोध किया. वहीं, सभी दिव्यांगों को प्रतियोगिता में उत्साहपूर्ण ढंग से भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया

- मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित किया गया था कार्यक्रम

- कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था, अल्पाहार तथा पानी का भी नहीं था प्रबन्ध.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरुकता के लिए मंगलवार को एमपी हाईस्कूल में दिव्यांगों की रेस कराई गई. इस दौरान दिव्यांग जनों से निश्चित रूप से मतदान करने का अनुरोध किया गया तो तो उनके लिए मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली विशेष सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई.

इस ट्राई साइकिल रेस में कुल 16 दिव्यांगजनों ने भाग लिया. इस दौरान पंकज कुमार को प्रथम, लालबाबू नोनिया को द्वितीय तथा शिवजी प्रसाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता के उपरांत सभी दिव्यांगों को कप एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के उपरांत नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने सभी को निश्चित रूप से मतदान करने का अनुरोध किया. वहीं, सभी दिव्यांगों को प्रतियोगिता में उत्साहपूर्ण ढंग से भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों में दिलीप कुमार राय, इसराफिल धोबी, मुन्ना कुमार वर्मा, अगस्त कुमार उपाध्याय, कयालू कुमार, सोनू कुमार चौधरी, कन्हैया गुप्ता, प्रिस कुमार, संजय कुमार राम, बबलू कुमार, जानू राम, जय प्रकाश शर्मा, जितेन्द्र ठाकुर आदि का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने प्रतियोगिता का आयोजन तो कर दिया था, लेकिन वहां ट्राई साइकिल की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. ऐसे में जो दिव्यांग अपनी ट्राई साइकिल लेकर वहां पहुंचे थे उन्हीं से उसे लेकर बारी-बारी से सभी की प्रतियोगिता कराई गई.














No comments