बक्सर के शतरंज खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर बढ़ाएंगे जिले का गौरव ..
खिलाड़ी बक्सर जिला शतरंज संघ की अधिकृत फेसबुक पेज अथवा ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था पटना में नि:शुल्क होगी
- बक्सर के खिलाड़ियों से आमंत्रित हैं आवेदन
- पटना में है रहने की है निःशुल्क व्यवस्था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लीज शतरंज चैंपियनशिप 2019 प्रतियोगिता का आयोजन 20 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बैडमिंटन हॉल मोइनुल हक स्टेडियम पटना में होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में बक्सर जिले के ऐसे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका निबंधन ऑल बिहार शतरंज संघ से संबद्ध बक्सर जिला शतरंज संघ में हुआ हो.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सलिल कुमार ने बताया कि खिलाड़ी बक्सर जिला शतरंज संघ की अधिकृत फेसबुक पेज अथवा ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था पटना में नि:शुल्क होगी. जिसके लिए पूर्व में सूचित करना आवश्यक होगा. प्रतियोगिता के पुरस्कार के कुल राशि 15000 है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के दोनों चैंपियनशिप से चयन किए गए दो खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय रैपिड एवं ब्लीज शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. जो आगामी मई माह में पंजाब के जालंधर में निर्धारित है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सभी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. इच्छुक खिलाड़ी बक्सर जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा अथवा उनसे चीनी मिल स्थित कार्यालय में पहुँचकर संपर्क कर सकते हैं.
Post a Comment