सियासत के महासमर के योद्धाओं के लिए 22 से सजेगा दरबार ..
अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए छह दिन ही मिल पाएंगे. इसी दौरान उन्हें अपना नाम निर्देशन पत्र भरना होगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
- 22 अप्रैल से प्रारंभ होगी नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल को होगी अंतिम तिथि.
- 11 बजे से 3 बजे तक होगा नामांकन, 2 मई है नाम वापसी की अंतिम तिथि.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महापर्व की लड़ाई के लिए रणभेरी तो पहले ही बज चुकी है. अखाड़े के धुरंधरों ने अपनी गोटी भी सेट करनी शुरू कर दी है. लड़ाई के पात्र कौन-कौन होंगे यह सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने नामांकन करने की तिथि भी निर्धारित कर दी है. बक्सर में महापर्व की लड़ाई के लिए 22 अप्रैल से दरबार सजाया जाएगा. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह के न्यायालय कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. नामांकन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से प्रारंभ होकर 29 अप्रैल तक चलेगी। इस बीच दो दिन 27 एवं 28 अप्रैल को अवकाश रहने के कारण उस दिन नामांकन का काम नहीं हो सकेगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए छह दिन ही मिल पाएंगे. इसी दौरान उन्हें अपना नाम निर्देशन पत्र भरना होगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. जबकि, नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित है. बता दें कि बक्सर संसदीय क्षेत्र में सातवें चरण के अंतर्गत 19 मई हो मतदान होना निर्धारित है.
पहले ही नाम निर्देशन पत्रों का होगा मिलान:
निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नाम निर्देशन पत्रों को दाखिल करने के क्रम में कागजातों के मिलान में लगने वाले समय को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए समाहरणालय में जानकारी केन्द्र की स्थापना की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी केन्द्र पर पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है. अधिकारी ने बताया कि उक्त जानकारी केन्द्र पर नाम निर्देशन पत्रों की जांच कराने के पश्चात ही त्रुटिरहित नाम निर्देशन पत्र एवं कागजात के साथ उम्मीदवार निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नाम निर्देशन दाखिल करने के लिए जाएंगे. इस क्रम में अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का निर्वाचन सूची में क्रमांक आदि का मिलान संबंधित चेक स्लिप नाम निर्देशन प्रपत्र के साथ ही संलग्न किया जाएगा.
Post a Comment