मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हाथ से जुड़े हाथ ..
अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 19 मई को होने वाले मतदान के दौरान सभी मतदान करने अपने मतदान केंद्रों पर अवश्य पहुंचे
- मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई मानव श्रृंखला.
- शामिल हुए आम व खास, मतदान अवश्य करने का लिया संकल्प.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों समेत जनसामान्य ने भी मानव श्रृंखला बनाने में अपनी भागीदारी देखकर मतदान के संकल्प को दोहराया. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि मतदान के दौरान लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, शिक्षकों समेत आंगनबाड़ी सेविका, आशा तथा जीविका समूह की महिलाओं एवं नगर के प्रबुद्ध जनों की भूमिका सराहनीय रही. अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 19 मई को होने वाले मतदान के दौरान सभी मतदान करने अपने मतदान केंद्रों पर अवश्य पहुंचे. नगर में मानव श्रृंखला के दौरान रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अजय राय, समाज सेविका लता श्रीवास्तव के साथ अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं सड़क पर खड़े नजर आए. उधर, प्रखंडों में भी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. सदर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाई गई. मौके पर प्रखंड कर्मी अजीत कुमार अभय कुमार, सुभाष कुमार समेत कई आशा आंगनबाड़ी तथा जीविका समूह के दीदियों के साथ-साथ शिक्षकों तथा स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही.
Post a Comment