Header Ads

विश्वास करने वालों की आँखे फोड़ देते हैं चाचा नीतीश - तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि भाजपा इतनी डरी हुई है कि मुझे अपने पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है, दस दिन पहले वे रांची में अस्पताल के गेट पर अपने पिता से मिलने के लिए अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन उन्हें अपने पिता से मिलने नहीं दिया गया.

- बक्सर में महागठबंधन के प्रत्याशी जगदानंद सिंह के समर्थन में पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता
- सभा की भीड़ ने विरोधियों के हौसले किए पस्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिता को चुनाव से दूर रखने के लिए साजिश के तहत जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इतनी डरी हुई है कि मुझे अपने पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है, दस दिन पहले वे रांची में अस्पताल के गेट पर अपने पिता से मिलने के लिए अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन उन्हें अपने पिता से मिलने नहीं दिया गया.

बक्सर के किला मैदान में शुक्रवार को महागठबंधन के प्रत्याशी जगदानंद सिंह के नामांकन सभा में पहुंचे तेजस्वी यादव पूरे तेवर में थे. अस्पताल गेट पर गिड़गिड़ाने वाली बात कहने के बाद वे नरेन्द्र मोदी स्टाइल में भीड़ से पूछा, बताइए मित्रों मुझे मेरे पिता से मिलने देना चाहिए था कि नहीं, भीड़ से आवाज आई, मिलने देना चाहिए था. इसके बाद वे भाजपा पर बरसते हुए बोले कि वे लोग आप सबों के नेता लालू प्रसाद से डरे हुए हैं, उनका इलाज भी ठीक से नहीं किया जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि उनका इलाज करने वाले डॉक्टर से बात हुई और उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद को चेकअप के लिए दूसरे कमरे में ले जाना है, लेकिन सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है. 

नरेन्द्र मोदी पर उन्होंने कहा कि वे केवल पाकिस्तान पर बात कर रहे हैं, लेकिन किसान और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं, अज देश में न तो कालाधन वापस आया आैर न ही लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब हमलोगों के साथ सरकार में थे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की वकालत करते थे. आज वे बताएं कि विशेष राज्य के दर्जे वाली मांग का क्या हुआ. तेजस्वी ने यह भी कहा कि उनके चाचा भरोसा करने वालों को छुरा नहीं मारते, बल्कि सीधे तीर चलाकर आंख फोड़ते हैं. सभा को कांग्रेस से सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, आरा से भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव और जगदानंद सिंह समेत अनेक नेताओं ने संबाेधित किया. 

सभा के दौरान किला मैदान में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. एनडीए के रोड शो की तुलना में यह भी काफी ज्यादा थी, जिसको देखकर दूसरे खेमे कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों के बीच भी पूरे दिन चर्चाओं का माहौल गर्म रहा है.














No comments