Header Ads

डबल इंजन वाली सरकार ने कायम किया अपराध और भय का राज : अनिल कुमार

इनके शासन में न देश के कोई गरीब और कमजोर व्‍यक्ति सुरक्षित हैं और न ही देश का संविधान. इसलिए आज ऐसी ताकतों को देश से उखाड़ फेंकने की जरूरत है.

- अपराधियों की गोली का शिकार हुए लालजी साह के घर पहुँचे थे अनिल कुमार.
- कहा, राज्य में है अपराध और भय का माहौल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह बक्‍सर लोकसभा क्षेत्र से उम्‍मीदवार अनिल कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्‍य की नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन वाली सरकार ने देश और राज्‍य में सिर्फ अपराध और भय का राज कायम किया है. इनके शासन में न देश के कोई गरीब और कमजोर व्‍यक्ति सुरक्षित हैं और न ही देश का संविधान. इसलिए आज ऐसी ताकतों को देश से उखाड़ फेंकने की जरूरत है.

अनिल कुमार ने ये बातें आज दिनारा प्रखंड निवासी लालजी शाह के आवास पर कहीं, जिनकी बीते दिनों अपराधियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी और उनसे चार लाख रूपए भी छीन लिये थे. मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना तब हुई, जब दिवंगत लालजी शाह अपने बेटे के साथ बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, जिसमें दोनों पिता – पुत्र की मौत हो गर्इ थी. अनिल कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की और नीतीश प्रशासन पर जमकर हमला बोला.

उन्‍होंने कहा कि बिहार की जनता की सुरक्षा अब भगवान भरोसे है, क्‍योंकि‍ राज्‍य में अपराधियों की सरकार चल रही है. उन्‍होंने कहा कि आज बिहार में जंगलराज से भी बदत्तर स्थिति है, फिर भी एक अहंकारी मुख्‍यमंत्री की अंतर्रात्‍मा नहीं जगती है. बक्‍सर समेत पूरे बिहार में हत्‍याओं की बहार है और फिर भी नीतीशे कुमार है. क्‍या इसी दिन के लिए जनता ने उन्‍हें चुना था. यह समझने की जरूरत है.


अनिल कुमार ने कहा कि राज्‍य में पुलिस प्रशासन अपराधियों को संरक्षण देती है, जिससे उनका मनोबल सातवें आसमान पर होता है. जबकि कमजोर और गरीबों की आवाज पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से रोज दबाने की कोशिश की जाती है. वहीं, केंद्र की सरकार ने भी गरीबों और बाबा साहब के संविधान से खिलवाड़ कर देश में भय का माहौल कायम करने का काम किया है. खुद उनके उन्‍मादी सांसद बक्‍सर में आचार संहिता लगने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों पर अपना रौब झाड़ते हैं. तो समझा जा सकता है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर किस हाल में पहुंच चुका है. जनतांत्रिक विकास पार्टी अब यह दमन बर्दाश्‍त नहीं करेगी, इसलिए हम आपके सामने एक विकल्‍प के साथ खड़े हैं.

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष जगनारायन सिंह, दिनारा प्रखंड प्रमुख मनोज उजाला, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह , पैक्स अध्यक्ष मनोज पटेल , सिम्पी चौधरी ,खुर्शीद खान ,मुकेश चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.














No comments