Header Ads

भव्य रोड शो के बाद सभा कर की वोट की अपील ..

कहा कि अगर देश को बचाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करना होगा. जिसके लिए अश्विनी कुमार चौबे को वोट देना अति आवश्यक है. साथ ही साथ श्री चौबे ने क्षेत्र में विकास की जो धारा बहाई है उसे अनवरत चलते रहने के लिए भी इनका जीतना जरूरी है.

- रोड शो के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे.
- मंच पर जुटे कई राजनीतिक दिग्गज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर से एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इसके पूर्व रोड शो निकाल कर जनता का आभार व्यक्त किया. रोड शो एमपी हाई स्कूल से निकल कर नगर के पीपरपांती रोड, मुनीम चौक, यमुना चौक, खलासी मोहल्ला से होते हुए ज्योति प्रकाश चौक पहुंचा. इस दौरान जहाँ कई जगहों पर पुष्प वर्षा भी की गई.

गाड़ियों तथा टीशर्ट पर "मैं भी चौकीदार" का स्लोगन, लगे मोदी-मोदी के नारे.

रोड शो के दौरान बाइक के अतिरिक्त कारों का जूलूस एनडीए प्रत्याशी श्री चौबे के साथ चल रहा था. जुलूस में शामिल सभी वाहनों पर मैं भी चौकीदार का स्टीकर लगा हुआ था. साथ ही जुलूस में शामिल युवाओं ने भी मैं भी चौकीदार लिखा हुआ टी-शर्ट पहन रखा था. जुलूस के दौरान सभी "मोदी-मोदी" तथा मैं भी चौकीदार के नारे लगा रहे थे. ज्योति चौक पहुंचने के पश्चात जहां जुलूस में शामिल लोग बाईपास रोड में स्थित सभा स्थल पर चले गए. वहीं अश्विनी चौबे अपने समर्थकों के साथ नामांकन को चले गए. जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ प्रस्तावक के रूप में श्याम लाल कुशवाहा एवं अन्य नेता मौजूद रहे.


सभा में शामिल हुए कई दिग्गज, चौबे को जिताने की जनता से की अपील:

नामांकन के पश्चात श्री चौबे सीधे सभा स्थल पर पहुंच गए जहां उन्होंने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, गोपाल नारायण सिंह, सुखदा पांडेय, श्यामलाल कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता दारा सिंह चौहान, राणा रणधीर सिंह, सुशील कुमार सिंह, संतोष सिंह, गोपाल नारायण राय के साथ मंच साझा किया. सभा को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री ने कहा कि अगर देश को बचाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करना होगा. जिसके लिए अश्विनी कुमार चौबे को वोट देना अति आवश्यक है. साथ ही साथ श्री चौबे ने क्षेत्र में विकास की जो धारा बहाई है उसे अनवरत चलते रहने के लिए भी इनका जीतना जरूरी है. पूर्व विधायिका सुखदा पांडेय ने भी अश्विनी कुमार चौबे को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश को एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है जो केवल मोदी ही दे सकते हैं. 

सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा ने की तथा संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने किया. इस दौरान राजपुर विधायक सह सूबे के परिवहन मंत्री संतोष निराला, लोजपा जिलाध्यक्ष  अखिलेश कुमार सिंह, भाजपा नेता बंटी शाही, सुशील राय, शिवजी जी खेमका, बबलू तिवारी, नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रदीप राय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दुबे एवं विश्वनाथ राम, हीरामन पासवान, अविरल चौबे, पुनीत सिंह, नितिन मुकेश, अजय राय, पिंकी पाठक समेत कई लोग मौजूद रहे.













No comments