Header Ads

योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन, अब दर्ज होगा मुकदमा ..

पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि आदित्यनाथ जोगी जैसा मुख्यमंत्री को इस पद पर रहने का औचित्य नहीं है ऐसे मुख्यमंत्री को 1 मिनट भी कुर्सी पर बने रहने का अधिकार नहीं है.


- अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर आक्रोशित हैं युवा यादव महासभा के लोग.
- कहा, योगी जी के बयान से पहुँची है ठेस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को युवा यादव महासभा के बैनर तले बक्सर के मॉडल थाना के समीप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार यादव ने की.

पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि आदित्यनाथ जोगी जैसा मुख्यमंत्री को इस पद पर रहने का औचित्य नहीं है ऐसे मुख्यमंत्री को 1 मिनट भी कुर्सी पर बने रहने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री को अपने पद और गरिमा का दुरुपयोग करने तथा नीच और भैंस चराने वाला शब्द को वापस लेते हुए योगी जी को को माफी मांगनी चाहिए. नहीं तो युवा यादव महासभा कोर्ट में अवमानना का मुकदमा दर्ज कराएगा. इस दौरान उन्होंने साथ ही चुनाव आयोग से मांग किया गया कि इन बिंदुओं को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. डॉ. मनोज यादव ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में यदि किसी विद्वान और समाज में सामाजिक समरसता लाने का काम किया तो वैसे मुख्यमंत्री का नाम अखिलेश यादव है. वह यदुवंशियों का गौरव हैं.  इन पर छींटाकशी करना सूर्य को दीपक  दिखाने जैसा है. यादव महासभा चैलेंज करता है कि यदि अखिलेश यादव जैसा मुख्यमंत्री पूरे देश के हर राज्य में बने तो देश का नक्शा विश्व के मानचित्र पर होगा.

 पुतला दहन कार्यक्रम में बैजनाथ यादव, गणेश यादव, अनिल यादव, रामप्रवेश यादव, जितेंद्र यादव, श्रीराम यादव, विजय यादव, विजय शंकर यादव, मनोज यादव, सुरेश यादव, सुनील यादव, वीर बहादुर यादव,रामवृक्ष यादव, सरल यादव, गंगा सागर यादव, मटर यादव, विदेशी यादव, यशपाल यादव, झारखंड यादव, श्री भगवान यादव, अनूप यादव. यादव बंगाली, रईस यादव, मधुसूदन यादव,  भुलेटन यादव के अलावे यादव महासभा के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.














No comments