Header Ads

स्पर्शाघात ने ली मजदूर की जान ..

करंट चपेट में आकर मनन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में पॉवर हाउस में फोन कर बिजली की आपूर्ति बंद कराई गयी. लेकिन, तब तक मनन की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. 

- घर में खराब पड़े चापानल को बना रहा था मजदूर.
- 11 हज़ार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुआ हादसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के पांडेय पट्टी में विद्युत स्पर्शाघात के कारण एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के कारण परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे जहां लोगों ने हृदय विदारक नजारा देखा. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एफसीआई गोदाम के समीप के रहने वाले मनन यादव (40 वर्ष), पिता-स्व. लंगटु यादव अपने घर के खराब चापानल को बना रहे थे जिसके लिए उन्होंने चापाकल की पाइप को निकालना शुरू किया. दुर्भाग्यवश लोहे की पाइप ऊपर लगे 11 हज़ार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार में जाकर स्पर्श कर गया जिससे कि लोहे की पाइप में करंट आ गया. करंट चपेट में आकर मनन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में पॉवर हाउस में फोन कर बिजली की आपूर्ति बंद कराई गयी. लेकिन, तब तक मनन की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.














No comments