Header Ads

विशाल जुलूस निकालने के बाद रवि राज ने भरा पर्चा, राणा रणजीत सिंह, अनिल राय, तथा विनोद ने भी किया नामांकन ..

उनके प्रमुख मुद्दों में चौसा पॉवर प्लांट में एससी-एसटी युवाओं को प्लांट में नौकरी के लिए 50 फीसद आरक्षण, नगर में स्थित खासमहाल की जमीन का लगान रसीद काटना, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग तथा पड़ावों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ बक्सर को रामायण एवं शिव सर्किट से जोड़ कर पर्यटन स्थल बनाने समेत कई स्थानीय  मुद्दे शामिल हैं.

- संसदीय क्षेत्र के चुनाव में रुचि दिखा रहे हैं प्रत्याशी
- अब तक तेरा अभ्यर्थियों ने खरीदा नामजदगी का पर्चा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चुनावी महासमर में दो-दो हाथ करने के लिए अब तक आधा दर्जन उम्मीदवारों ने अपने-अपने नाम की इंट्री जिला निर्वाचन पदाधिकारी के यहां करा दी है. वहीं, अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों ने नाम निर्देशन पत्रों की खरीद भी कर ली है. अभी नामांकन में कई दिन और शेष है. अब देखना यह है लोकसभा के इस महासंग्राम में कौन-कौन अपनी तकदीर दांव पर लगा रहे हैं.

तीसरे दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज कराया. इनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के रवि राज जहां भव्य जुलूस निकालने के बाद नामांकन के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि  मैं बक्सर की जनता के आदेश पर मैदान में आया हूं. और बक्सर की जनता इस बार सही मायनों में जिले का विकास चाहती है. उन्होंने बताया कि  उनके प्रमुख मुद्दों में चौसा पॉवर प्लांट में एससी-एसटी युवाओं को प्लांट में नौकरी के लिए 50 फीसद आरक्षण, नगर में स्थित खासमहाल की जमीन का लगान रसीद काटना, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग तथा पड़ावों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ बक्सर को रामायण एवं शिव सर्किट से जोड़ कर पर्यटन स्थल बनाने समेत कई स्थानीय  मुद्दे शामिल हैं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ राय, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उपासना वैश्य, प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार एवं जिला अध्यक्ष सचिता ठाकुर समेत जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी, महिला मोर्चा, ब्लॉक पदाधिकारी, अल्पसंख्यक मोर्चा, एससी-एसटी मोर्चा, अति पिछड़ा मोर्चा, सहित हजारों-हजार की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे. 

निर्दलीय प्रत्याशी रणजीत सिंह राणा ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलवार को शपथ पत्र नहीं होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था. उधर, राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के अनिल कुमार राय तथा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) के विनोद कुमार विक्रांत मैं भी नामांकन किया. अब तक 13 लोगों ने नामजदगी का पर्चा खरीदा है. जिसमें अब तक नामांकन दाखिल करने वालों के अलावा भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे से लगायत राजद के जगदानंद सिंह, अरविन्द कुमार पांडेय, संतोष यादव, राकेश कुमार राय, ताफीर हुसैन एवं उदय नारायण राय आदि शामिल हैं. 














No comments