आइएमए बक्सर शाखा का चुनाव संपन्न, चौथी बार अध्यक्ष बने डॉ.महेंद्र प्रसाद, वी.के. सिंह छठी बार सचिव ..
बैठक को संबोधित करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आगामी सत्र में बक्सर शाखा के सभी चिकित्सकों को जो कि बैठक मे अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके. उन्हें भी एसोसिएशन से जोड़कर शाखा का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. साथ ही साथ हर महीने बैठक कर मेडिकल विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा
- नियमिति रूप से बैठक करा मेडिकल समस्याओं के समाधान की कही बात.
- सभी चिकित्सकों को शीघ्र ही संगठन से जोड़ेगा आइएमए.
बक्सर टॉप न्यूज,बक्सर: स्थानीय रेडक्रॉस भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बक्सर शाखा की वार्षिक बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में की गई. बैठक में शाखा के सचिव डॉ. वी.के. सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस दौरान शाखा के विभिन्न पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. चुनाव के पर्यवेक्षक के रूप में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सी.एम. सिंह, सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा, डॉ. विमल कुमार, डॉ.एहसान अहमद, डॉ. विनोद कुमार सिंह उपस्थित थे.
इस बार का चुनाव भी निर्विरोध रहा. जिसमें डॉ. महेंद्र प्रसाद को लगातार चौथी बार जिले का अध्यक्ष एवं डॉ.वी.के. सिंह को लगातार छठवीं बार सचिव चुना गया. इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव संपन्न हुआ. डॉ. महेंद्र प्रसाद ने कहा कि अगले सत्र में बक्सर शाखा के सभी बाकी बचे हुए चिकित्सकों को जोड़कर शाखा का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. साथ ही हर महीने बैठक कर मेडिकल विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. बैठक में उपस्थित अन्य चिकित्सकों में डॉ. रंगनाथ तिवारी, डॉ. कुमार गांगेय राय, डॉ.पी. के. पांडेय, डॉ. तनवीर फरीदी, डॉ. एस. एन. राय, डॉ.अनिल कुमार सिंह, डॉ. राम कुमार गुप्ता, डॉ. आनंद पांडेय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ.सी.एल. प्रसाद, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. आर. बी. प्रसाद, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव तथा डॉ. आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित थे.
Post a Comment