Header Ads

भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ पाँच गिरफ्तार ..

बताया जा रहा है कि कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिया डेरा गांव में पिछले एक डेढ़ साल से शराबबंदी कानून को ताक पर रखकर खुलेआम शराब का निर्माण एवं बिक्री का खेल चल रहा था

- कोरान सराय थाना क्षेत्र का है मामला.

- गुप्त सूचना के आधार पर हुई कारवाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना पुलिस के द्वारा सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मठिला डेरा गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब के साथ शराब निर्माण के कार्य में लगे पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. 

बताया जा रहा है कि कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिया डेरा गांव में पिछले एक डेढ़ साल से शराबबंदी कानून को ताक पर रखकर खुलेआम शराब का निर्माण एवं बिक्री का खेल चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व में कई बार कोरानसराय पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई. लेकिन धंधेबाज हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाते थे. कोरानसराय थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि गुप्त सूचना पर सोमवार की शाम इस गांव में छापेमारी की गई. अवैध देशी शराब निर्माण और बिक्री के के कारोबार में लगे पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें भिखर मुसहर, मंगनी मुसहर, विनोद मुसहर सीताराम मुसहर एवं बली मुसहर को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान दो गैलन में 24 लीटर देसी महुआ निर्मित शराब बरामद किया गया है. जबकि सैकड़ों लीटर अ‌र्द्ध निर्मित शराब का जावा वहीं पर भी नष्ट कर दिया गया. जबकि महुआ से शराब बनाने वाले कई उपकरण और भट्ठिया भी ध्वस्त की गई है. इस कार्रवाई को लेकर इलाके में पांव पसार चुके शराब के धंधेबाजों में खलबली मची हुई हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाके के अन्य कई जगहो पर भी अवैध तरीके से महुआं और ऑक्सीटाक्सिन नामक खतरनाक पदार्थो को मिलाकर शराब निर्माण की सूचना मिल रही हैं. कोरानसराय पुलिस इसको लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं.















No comments