Header Ads

52 हज़ार वोटों से आगे अश्विनी चौबे चार बजे तक साफ हो जाएगी तस्वीर ..

मतगणना के दौरान नगर की सड़कें सूनी पड़ी हुई है लोग टीवी स्क्रीन से चिपके बैठे हैं. देशभर से प्राप्त हो रहे रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. माना जा रहा है कि तकरीबन 320 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी

- जारी है मतगणना का कार्य, बहुजन समाज पार्टी तीसरे नंबर.

- नोटा में भी लोगों ने दिखाई है रुचि, 5 हज़ार लोगों ने दिया नोटा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मतगणना लगातार हो रही है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह शुरुआत से लेकर अब तक दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं. अब तक मिले परिणामों के मुताबिक अश्विनी चौबे को 172578 वोट मिले हैं, वहीं जगदानंद सिंह को 119964 वोट प्राप्त हुए हैं. तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी को 27765 वोट प्राप्त हुए हैं. जनतांत्रिक विकास पार्टी के अनिल कुमार को 3224 वोट मिले हैं. इस प्रकार छठे स्थान पर बने हुए हैं. नोटा को वोट देने वाले लोगों में तकरीबन 5218 लोग शामिल हैं. अब तक लगभग साढे तीन लाख वोटों की गिनती हो चुकी है. माना जा रहा है कि 4 बजे तक परिणाम स्पष्ट हो जाएंगे.

मतगणना के दौरान नगर की सड़कें सूनी पड़ी हुई है लोग टीवी स्क्रीन से चिपके बैठे हैं. देशभर से प्राप्त हो रहे रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. माना जा रहा है कि तकरीबन 320 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी.











No comments