Header Ads

लगातार बढ़त की ओर अश्विनी चौबे, संभावित जीत का अंतर कम रहने की संभावना ..

मतगणना के  परिणाम जिस प्रकार के आ रहे उसके मुताबिक बहुजन समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर है वहीं नोटा चौथे नंबर पर है. हालांकि, अब तक नोटा कुल मतदान का केवल डेढ़ फीसद ही है

- जारी है मतगणना का कार्य, बहुजन समाज पार्टी तीसरे नंबर.

- नोटा में भी लोगों ने दिखाई है रुचि, अब तक डेढ़ फीसद है नोटा.


बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर मतगणना लगातार हो रही है राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे लगातार बढ़त बनाए हुए हैं वहीं महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह शुरुआत से लेकर अब तक दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं हालांकि, दोनों के बीच मतों का फासला तकरीबन 42 हज़ार का ही है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अश्विनी कुमार चौबे की संभावित जीत का अंतर पिछले चुनाव की अपेक्षा कम होगा. वहीं गौर करने वाली बात यह है कि इस बार लोगों ने नोटा दबाने में भी रुचि दिखाई है. मतगणना के  परिणाम जिस प्रकार के आ रहे उसके मुताबिक बहुजन समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर है वहीं नोटा चौथे नंबर पर है. हालांकि, अब तक नोटा कुल मतदान का केवल डेढ़ फीसद ही है. 

मतदान का प्रतिशत बढ़ने के बाद ही जताई जा रही थी अश्विनी चौबे के जीत की संभावना:

इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ने के पश्चात यह संभावना जताई जा रही थी कि अश्विनी चौबे की जीत निश्चित है. क्योंकि सदैव यह माना जाता रहा है कि जब भी वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है उसका फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिला है.











No comments