भरत गांधी आज करेंगे चुनावी सभा को संबोधित ..
लोकसभा प्रत्याशी धनजीत सिंह ने बताया कि श्री गांधी ने सड़क से लेकर सदन तक वोटरों की अधिकार की लड़ाई लड़ी एवं उनके आगमन से कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष उल्लास व्याप्त है.
- वोटर्स इंटरनेशनल पार्टी के नीति निर्देशक भरत गांधी का आज होगा किला मैदान में आगमन.
- अंतिम चरण मे है तैयारी, भरपूर जोश के साथ लगे हैं कार्यकर्ता.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की चुनावी सभा रविवार को बक्सर किला मैदान में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी. इस सभा के मुख्य अतिथि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नीति निर्देशक भारत गांधी होंगे. जानकारी देते हुए बक्सर लोकसभा प्रत्याशी धनजीत सिंह उर्फ धनजीत कुमार ने बताया कि श्री गांधी ने वोटरों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी उन्होंने कहा कि श्री गांधी के आगमन से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है तथा वह कार्यक्रम की तैयारी के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जो भी व्यक्ति वोटर्स पेंशन लागू करवाने के पार्टी के वादे को जान जाता है. वह पार्टी का मुरीद हो जाता है. उन्होंने बताया कि भरत गांधी के भयावह संघर्षों का नतीजा है कि आज वोटरों के आर्थिक अधिकार की लड़ाई कानूनी रूप से संसद में जीती जा चुकी है. परंतु राय जीतने के बाद नेता वोटर का पैसा देने को तैयार नहीं है. मजबूरी में यह पार्टी बनानी पड़ी. हालांकि अब इस पार्टी के द्वारा विभिन्न जगहों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा गया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव नेताओं की पार्टी बनाम वोटरों की पार्टी के बीच हो गया है. बक्सर का वोटर अब समझ चुका है कि हमारा अधिकार वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल हीं दिला सकती है. कहीं वोटर्स पार्टी अपना सरकार ना बना ले. इस भय से इसको रोकने के लिए नेताओं ने महागठबंधन बनाया. लेकिन अब एक बात स्पष्ट है कि इस चुनाव में वोटरों की पार्टी सत्ता में आएगी तथा उनके अधिकार को उन्हें प्रदान कराएगी. धनजीत कुमार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से रविवार सुबह 10:00 बजे से किला मैदान में पहुंचने की अपील की है.
Post a Comment