Header Ads

लूट का मास्टरमाइंड बंटी यादव गिरफ्तार ..

सूत्रों की माने तो पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कामयाबी हाथ लगी है. लूट की इस वारदात में शामिल मुफस्सिल थाना के चौकीदार पांडेयपट्टी निवासी मंदिल सिंह यादव के पुत्र विरेंद्र कुमार सिंह को उसके एक अन्य साथी कृष्णा शर्मा के साथ पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है

- बीते दिनों इलाहाबाद बैंक कर्मी से हुई लूट में था शामिल.

- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कारवाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गत सप्ताह बैंककर्मी से हथियार के बल पर वैगन-आर समेत पैसों की हुई लूट का मास्टर माइंड बंटी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसने चार मई की देर रात इटाढ़ी गुमटी पर अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ करने में लगी है.

इलाहाबाद बैंककर्मी अभिषेक कुमार से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों में शामिल बंटी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों की माने तो पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कामयाबी हाथ लगी है. लूट की इस वारदात में शामिल मुफस्सिल थाना के चौकीदार पांडेयपट्टी निवासी मंदिल सिंह यादव के पुत्र विरेंद्र कुमार सिंह को उसके एक अन्य साथी कृष्णा शर्मा के साथ पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बताते चलें कि चार मई की देर रात लूट की इस वारदात को विरेंद्र ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ इटाढ़ी गुमटी के समीप देर रात लगभग 12 बजे अंजाम दिया था. तब बैंककर्मी अभिषेक कुमार अपने पैतृक आवास पर जा रहे थे. वारदात में शामिल बंटी यादव तथा विरेंद्र तब रेलवे स्टेशन के पास ही घूम रहे थे. तभी सामने से शिकार निकलते देख पीछे लग गए और इटाढ़ी गुमटी से निकलते ही घटना को अंजाम दे डाला. बंटी यादव पर पूर्व से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनको लेकर पुलिस लम्बे समय से उसकी तलाश में लगी थी. इस बीच पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस अभी तक इस संबंध में कुछ भी बताने से कतरा रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को यह सफलता शुक्रवार की देर रात हाथ लगी है. जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.












No comments