व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रही है ईवीएम की सीलिंग ..
इंजीनियरों की एक टीम मशीन में क्रम संख्या के अनुसार प्रत्याशियों की तस्वीर तथा उनका चुनाव चिन्ह लगा रही है. साथ ही साथ ईवीएम को वीवीपैट से जोड़कर उसकी बेहतर तरीके से जांच की जा रही है. मशीन का ठीक होना सुनिश्चित हो जाने के पश्चात उसे सील कर वज्रगृह में रखा जा रहा है
- किए गए हैं व्यापक सुरक्षा इंतजाम.
- इंजीनियरों की टीम कर रही है सीलिंग का कार्य.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मतदान को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इसी क्रम में अब ईवीएम में क्रमवार प्रत्याशियों की सूची की पर्ची लगाए जाने के साथ-साथ मॉक पोल कर मशीनों की अंतिम जांच कर उन्हें सील किया जा रहा है.
सीलिंग के लिए लगाई गई है इंजीनियरों की टीम:
इस संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में बनाए गए वज्रगृह में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इंजीनियरों की एक टीम मशीन में क्रम संख्या के अनुसार प्रत्याशियों की तस्वीर तथा उनका चुनाव चिन्ह लगा रही है. साथ ही साथ ईवीएम को वीवीपैट से जोड़कर उसकी बेहतर तरीके से जांच की जा रही है. मशीन का ठीक होना सुनिश्चित हो जाने के पश्चात उसे सील कर वज्रगृह में रखा जा रहा है. इस दौरान हो रही सभी कार्यवाहियों को वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
वज्रगृह के आसपास बना है सुरक्षा घेरा:
वज्रगृह के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जो कर्मी ईवीएम सीलिंग के कार्य के लिए लगाए गए हैं उन्हें भी अपने वाहनों को बैरिकेडिंग के बाहर लगाना है, जिसके बाद उनकी जाँच तथा रजिस्टर में एंट्री के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. साथ ही वापस जाने के क्रम में भी उनकी जांच की जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि आगामी 13 मई को बीएसएफ के अधिकारियों के आगमन के पश्चात वज्रगृह से लेकर पूरे बाजार समिति प्रांगण की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.
Post a Comment