निर्वाचन कार्य में लगाए जाने वाले वाहनों का खुला लॉग बुक ..
उन्होंने बताया कि अब तक बीएमपी, होमगार्ड तथा बिहार पुलिस को 39 वाहन, सी.आई.एस.एफ. को 6 वाहन के साथ साथ अन्य कोषांगों को 48 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी को 561 वाहन उपलब्ध कराए जाने हैं
- अबकी बार व्हेकिल मैनेजमेंट सिस्टम से रखी जाएगी वाहनों पर नजर.
- बाजार समिति में बनाया गया है वाहन कोषांग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: निर्वाचन कार्य में लगाए जाने के लिए वाहनों का लॉग बुक शनिवार से खोला जाने लगा. इस संदर्भ में वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने बताया कि वाहन मालिकों को 10 मई कि शाम तक कोषांग में वाहनों को जमा कराए जाने की बात कही गई थी. इस संदर्भ में वाहन मालिकों द्वारा निर्धारित समय से वाहन जमा कराए जाने लगे. शनिवार को सभी वाहन मालिकों से वाहनों के कागजात लेकर उनका लॉग बुक खोला गया तथा उन्हें गेट पास देते हुए बैंक विवरणी तथा वीएमएस में उनके वाहनों की एंट्री भी की गई.
विभिन्न कोषांगों तथा सुरक्षा कर्मियों को दिए गए हैं वाहन:
उन्होंने बताया कि अब तक बीएमपी, होमगार्ड तथा बिहार पुलिस को 39 वाहन, सी.आई.एस.एफ. को 6 वाहन के साथ साथ अन्य कोषांगों को 48 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी को 561 वाहन उपलब्ध कराए जाने हैं. साथ ही साथ 10 फीसद वाहन रिजर्व भी रखे जाएंगे ताकि आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने बताया कि 9 तारीख तक जहाँ 96 वाहन विभाग द्वारा जप्त किए गए थे वहीं वाहन मालिकों द्वारा शुक्रवार तथा शनिवार मिलाकर 27 वाहन जमा भी कराए गए हैं.
व्हेकिल मैनेजमेंट सिस्टम से रखी जाएगी तेल के व्यय पर नजर:
उन्होंने बताया कि इस बार व्हेकिल मैनेजमेंट सिस्टम में वाहनों के एंट्री कर ली जाएगी, जिससे बाद वाहनों को उनके निर्धारित माइलेज के हिसाब से ही तेल का वितरण किया जाएगा. मतलब कि अगर किसी वाहन का माइलेज 10 किलोमीटर प्रति लीटर है तो उसको 50 किलोमीटर जाने पर 5 लीटर टेल ही उपलब्ध कराया जाएगा. इससे ज्यादा होने पर सिस्टम से हैं उसे ऑटो करेक्ट कर दिया जाएगा तथा यदि ज्यादा भुगतान हो गया है, तो उसे वाहन मालिक को दिए जाने वाली राशि से वसूला जाएगा.
Post a Comment