Header Ads

जब प्रत्याशी पर ही भरोसा नहीं तो मोदी पर कैसे करें विश्वास - तेजस्वी यादव ..

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में 24 लाख सरकारी नौकरी के पद खाली पड़े हैं. इसे भरने की जरूरत सरकार नहीं समझ रही है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. सरकारी तंत्र को निजी हाथों में देकर रोजगार के अवसर को खत्म किया जा रहा है


- चुनावी सभा के दौरान मंच से गरजे पूर्व उपमुख्यमंत्री

- कहा नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो देश से गायब हो जाएगी सरकारी नौकरियां


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नरेन्द्र मोदी सत्ता में आए तो देश से सरकारी नौकरी गायब हो जाएगी. सारा सरकारी उपक्रम निजी हाथों में चला जाएगा. रेलवे प्राइवेट हाथों में बेच रहे हैं, अब बेरोजगार युवाओं से पकौड़ा तलवाने की बात कह रहे हैं. उक्त बातें इटाढ़ी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित राजद की सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साजिश कर मेरे पिता लालू यादव को चुनाव से दूर रखा गया है. मुझे उनसे मिलने नहीं दिया जाता है. इसलिए, लालू प्रसाद के लिए इस चुनाव में राजद प्रत्याशी जगदानन्द सिंह को जिताइए.


पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में 24 लाख सरकारी नौकरी के पद खाली पड़े हैं. इसे भरने की जरूरत सरकार नहीं समझ रही है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. सरकारी तंत्र को निजी हाथों में देकर रोजगार के अवसर को खत्म किया जा रहा है. तेजस्वी ने भाजपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कमीशन बाबा बताया. सभा में खड़े लोगों से पूछा कि कमीशन लेने के बाद भी काम होगा कि नही, इसका कोई भरोसा नहीं है. जब भाजपा प्रत्याशी पर भरोसा नहीं है तो मोदी पर विश्वास कैसे किया जा सकता है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों मेरे परिवार के सभी सदस्यों पर मुकदमा दायर कराया है. जिससे मेरा परिवार डरनेवाला नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि हमलोग गलत काम किए रहते तो भाजपा से हाथ मिला लेते. व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा से हाथ मिलाते ही मेरा परिवार पवित्र हो जाता. सभा को प्रत्याशी जगदानन्द सिंह, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, ब्रह्मपुर विधायक शम्भूनाथ यादव सहित अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, छेदी लाल पासवान, नन्द किशोर राम, प्रखण्ड अध्य्क्ष धर्मराज चौहान, श्रीभगवान बिद, निर्मल कुशवाहा आदि मंच पर उपस्थित थे.












No comments