विधायक मुन्ना तिवारी की पुत्री अनामिका का आकस्मिक निधन ..
पटना के किसी निजी अस्पताल में इलाजरत थी. शनिवार की रात अस्पताल की चिकित्सिका द्वारा उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया. जिसके बाद उन्हें कुर्जी अस्पताल पटना ले जाया गया, जहां आॅपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई.
- पटना के कुर्जी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत.
- गर्भवती थी अनामिका, अंतिम समय में चिकित्सक ने किया रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की पुत्री तथा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह सिकरौल पंचायत के मुखिया विभोर कुमार द्विवेदी की पत्नी अनामिका की आकस्मिक मौत हो गई. यह खबर जिसने सुनी उसे सहसा विश्वास ही नहीं हुआ. लेकिन परिजनों से बात करने पर इस दुःखद समाचार की पुष्टि हुई.
बताया जा रहा है कि वह गर्भवती थी तथा पटना के किसी निजी अस्पताल में इलाजरत थी. शनिवार की रात अस्पताल की चिकित्सिका द्वारा उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया. जिसके बाद उन्हें कुर्जी अस्पताल पटना ले जाया गया, जहां आॅपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. अनामिका अपने पीछे एक ढाई वर्ष की संतान भी छोड़ गयी है. उनका अंतिम संस्कार बक्सर चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर किया गया.
अनामिका की मौत की खबर सुनते ही विधायक के सगे-संबंधियों तथा अन्य चाहने वालों के साथ-साथ राजनीतिक मित्रों ने भी शोक व्यक्त किया. श्मशान घाट पर पहुंचने वाले लोगों में राजग प्रत्याशी अश्विनी चौबे, अविरल शाश्वत, अर्जित शाश्वत, प्रदीप राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन, डॉ. श्रवण तिवारी, दिलीप वर्मा, हरिशंकर त्रिवेदी, रिंकू पांडेय, कामेश्वर पांडेय, झुना शुक्ला, संतोष पांडेय, सौरभ तिवारी, स्नेहाशीष वर्धन, पंकज उपाध्याय, मुरारी मिश्रा, संतोष सिंह, राहुल दूबे, अनिल उपाध्याय, संजीव तिवारी समेत सैकड़ों नेताओं, सामजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे तथा इस दुःख की परिस्थिति में भगवान से उन्हें साहस प्रदान करने की कामना की.
Post a Comment