कॉन्ट्रैक्ट किलर है पुलिस के द्वारा पकड़ा गया बंटी, कर चुका है कई हत्याएं ..
एक माह पूर्व हुई भूसा व्यवसायी की हत्या इसने 60 हजार रूपयों में कांट्रैक्ट लेकर किया था. जबकि ,दानी कुटिया पर शंभू शुक्ला के हत्या का कांट्रैक्ट इसे पवन शुक्ला ने दी थी. पर दुर्भाग्यवश अनिल सिंह मारा गया था.
- कई कांडों में पुलिस के सामने स्वीकार की संलिप्तता.
- पैसे लेकर हत्या की घटना को अंजाम देना बन गया था पेशा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस द्वारा पकड़ा गया वाहन लूट कांड का मुख्य आरोपी बंटी यादव असल में एक सुपारी किलर है जो हत्या को ही अपने जीविकोपार्जन का साधन बना चुका था. कुछ पैसों के लिए वह कभी भी किसी की हत्या करने से परहेज नहीं करता था. शहर में लगातार हुई हत्या और लूट की वारदातों के अभियुक्त कुख्यात बंटी यादव को पुलिस ने उसके साथियों के साथ दबोच लिया. बंटी यादव के गैंग की गिरफ्तारी शहर के गोलंबर से शनिवार की शाम उस वक्त की गई. जब वो अपने साथियों के साथ वाहन से कहीं जा रहा था. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस की इस बड़ी सफलता के लिए टीम को पुरस्कृत किए जाने की बात बताई गई.
रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि विगत चार मई की रात बैंककर्मी से हुई वाहन के साथ पैसों की लूट के बाद सदर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी. जिसमें मुख्य रूप से थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआई असलम शेर, एसआई राजेश चौधरी, एसआई मुकेश कुमार तथा डीआइयू प्रभारी राजेश मालाकार शामिल थे। इस क्रम में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद शनिवार की शाम गैंग के सरगना बंटी यादव को अपने साथियों के साथ वाहन से जाते हुए गोलंबर पर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पुलिस के सामने बंटी यादव ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया. जिनके साथ उसने अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया था. जिन्हें रात में गिरफ्तार कर लिया गया. इस प्रकार अब तक बंटी यादव समेत उसके सात अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी पहचान मुसाफिरगंज निवासी राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव पिता रविद्र कुमार सिंह, नया बाजार निवासी अमित कुमार श्रीवास्तव पिता रंजन कुमार श्रीवास्तव, इटाढ़ी के बिझौरा निवासी गोविद कुमार पिता विरेंद्र यादव, यूपी के रसड़ा निवासी चंदन यादव पिता शिवप्रसन्न यादव, ब्रम्हपुर के पांडेयपुर निवासी श्रवण कुमार पांडेय, पिता- मनोज पांडेय, शिवपुरी निवासी प्रशांत कुमार चौबे, पिता - शैलेंद्र कुमार चौबे तथा मित्रलोक कॉलोनी निवासी प्रेमप्रकाश चौबे, पिता - सुरेंद्र चौबे के रूप में की गई. इसके पूर्व वाहन लूट की घटना में शामिल उसके साथी चौकीदार मंदिल यादव के पुत्र विरेंद्र यादव को पुलिस पहले ही हथियार के साथ गिरफ्तार कर चुकी है. एसपी ने इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि गिरफ्तार करने में शामिल पूरी टीम को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
तीन हत्याओं समेत लूट और गोलीबारी के मामलों का है अभियुक्त:
एसपी ने बताया कि बंटी यादव ने लगभग डेढ़ वर्ष से अपराध की दुनिया में कदम रखा है. इन डेढ़ वर्षों में उसके द्वारा हत्या की तीन वारदातों के अलावा गोलीबारी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिनमें मुख्य रूप से 15 मार्च 2019 को मठिया मोड़ के पास अंडा व्यवसायी की हत्या, एक अप्रैल को जासो रोड में भूसा व्यवसायी की हत्या के अलावा तीन अप्रैल को दानी कुटिया के समीप अनिल यादव की हत्या में इसकी प्रमुख भूमिका रही है. इसके अलावा फरवरी में नाच देखने के दौरान हुए विवाद में चुन्नी गांव के प्रदीप सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. वहीं 24 फरवरी को नया बाजार में कुमार ज्वेलर्स के सामने रंगदारी के लिए हवाई फायरिग की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा लूट के अनेक मामलों में बंटी यादव की संलिप्तता रही है. वह पैसे लेकर लोगों की हत्या को अंजाम दिया करता था. एक माह पूर्व हुई भूसा व्यवसायी की हत्या इसने 60 हजार रूपयों में कांट्रैक्ट लेकर किया था. जबकि ,दानी कुटिया पर शंभू शुक्ला के हत्या का कांट्रैक्ट इसे पवन शुक्ला ने दी थी. पर दुर्भाग्यवश अनिल सिंह मारा गया था. एसपी ने बताया कि पैसे लेकर किसी की भी हत्या कर देना इसके लिए मामूली बात थी.
साथी बदलकर वारदात को देता था अंजाम:
एसपी ने बताया कि अब तक इसने जितनी भी वारदातों को अंजाम दिया है प्राय: उसमें साथियों को बदल लिया है. जैसे मंगल राम की हत्या इसने अमित श्रीवास्तव तथा छेदी राम के साथ मिलकर की थी. जबकि भूसा व्यवसायी की हत्या पवन शुक्ला के साथ मिलकर की थी. वहीं अनिल यादव की हत्या के दौरान इसके साथ पवन शुक्ला और प्रकाश भी मौजूद था. जबकि वैगनार लूट में बंटी के साथ चंदन और विक्रम शामिल थे तथा मालगोदाम के समीप लूट के दौरान गोली मारने में बंटी के साथ पुच्चु चौबे तथा दिलजले ठाकुर साथ मौजूद थे.
Post a Comment