Header Ads

प्रधानमंत्री की सभा में संदिग्ध मामले में खोदा पहाड़ निकली चुहिया ..


पुलिस की जांच में पता चला कि वह पॉकेट से मोबाइल निकाल रहा था और उसी को पिस्तौल निकालने की बात कह ट्वीटर पर डाल दिया गया. मामला प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण देशभर की सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई थीं और बक्सर पुलिस को जांच के आदेश दिए गए थे

- जांच में पुलिस ने किया खुलासा हथियार नहीं मोबाइल निकाल रहा था संदिग्ध.

- कैमूर के रहने वाले व्यक्ति के रूप में हुई पहचान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चुनावी सभा के दौरान बक्सर पहुंचे प्रधानमंत्री की सभा में एक व्यक्ति के हथियार के साथ देखे जाने का दावा पुलिस की जांच में खोदा पहाड़ निकली चुहिया साबित हुआ. जिस व्यक्ति पर हथियार के साथ सभा में प्रवेश का आरोप लगाया गया था, पुलिस की जांच में पता चला कि वह पॉकेट से मोबाइल निकाल रहा था और उसी को पिस्तौल निकालने की बात कह ट्वीटर पर डाल दिया गया. मामला प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण देशभर की सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई थीं और बक्सर पुलिस को जांच के आदेश दिए गए थे.

अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता से इसकी जांच की. सभा के वीडियो फुटेज निकाले गए और एक्सपर्ट से उसकी जांच कराई गई. तस्वीर में दिख रहे युवक की पहचान कैमूर जिले के एक निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया और सभी स्तरों से जांच के बाद पता चला कि वह पॉकेट से मोबाइल निकाल रहा था, जिसे दूसरा रूप देकर वीडियो वायरल कर दिया गया.













No comments