Header Ads

जीत के संकल्प के साथ उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकला रोड शो ..

उप मुख्यमंत्री के साथ मुख्य रथ पर स्थानीय प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के साथ-साथ डुमराँव विधायक ददन पहलवान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम, परशुराम चतुर्वेदी तथा अन्य नेतागण शामिल थे.

- किला मैदान से निकलकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए निकला रोड शो.
- जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा, भारत माता के लगते रहे जयकारे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी स्थानीय प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के पक्ष में मतदान करने की अपील करते रोड शो का हिस्सा बने. रोड शो किला मैदान से निकलकर स्थानीय पीपरपांती रोड होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः किला मैदान में आकर समाप्त हुआ. इसके पूर्व निर्धारित समय से तकरीबन 1 घंटे विलंब से दिन में 12:15 बजे उप मुख्यमंत्री का आगमन आईटीआई मैदान में हुआ. जहां से वह किला मैदान पहुंचे तथा रथ पर सवार होकर रोड शो में शामिल हुए. रोड शो में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से आगे आगे चल रहे थे, जो नरेंद्र मोदी जिंदाबाद तथा भारत माता की जय जय से नारे लगा रहे थे. साथ ही साथ पार्टी के कई वरीय पदाधिकारी चार पहिया वाहनों में सवार होकर भी रोड शो में शामिल थे. रोड शो में शामिल लोगों पर विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा भी की गई.

उप मुख्यमंत्री के साथ मुख्य रथ पर स्थानीय प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के साथ-साथ डुमराँव विधायक ददन पहलवान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम, परशुराम चतुर्वेदी तथा अन्य नेतागण शामिल थे. दूसरी तरफ रोड शो को लेकर सुबह से ही विभिन्न चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. हालांकि, संभवत: समयाभाव के कारण उप मुख्यमंत्री रोड शो के बीच से ही निकल गए.












No comments