Header Ads

अवैध शराब कारोबारियों ने थानेदार को मारी टक्कर, टूटा हाथ ..

थानेदार को टक्कर मार भागने के क्रम में दोनों बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर कुछ दूरी पर ही गिर पड़े. जिन्हें पुलिस के जवानों द्वारा हिरासत में ले लिया गया

- मुरार थाना क्षेत्र  के नचाप  मोड़ के समीप  का है मामला. 

-   पुलिस की पकड़ में आने के पश्चात उनके बाइक की डिक्की से सात बोतल शराब बरामद की गई. 



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की रात कोरानसराय-बगेन मुख्य मार्ग पर नचाप मोड़ के समीप मुरार पुलिस गश्त कर रही थी. इसी बीच बगेन की ओर से तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार दो युवकों पर पुलिस को संदेह हुआ और दोनों को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन, बाइक सवार युवकों पर कोई असर नहीं पड़ा और फरार में हो गए. इसी बीच थानेदार मनोज कुमार पाठक पुलिस वाहन से नीचे उतरकर रोकने की कोशिश किए. लेकिन, बाइक सवार युवक थानेदार को जोरदार धक्का मारकर भागने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर पड़े. जबकि, बाइक की टक्कर से थानेदार के हाथ में फ्रैक्चर हो गया और वे गिर पड़े. हालांकि, पुलिस बल के जवानों द्वारा दोनों युवकों को दबोच लिया गया और जांच-पड़ताल की गई तो मोटरसाइकिल की डिक्की से सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. दोनों की पहचान थाना क्षेत्र के ओझाबरांव गांव निवासी रामचीज यादव के पुत्र रामजी यादव और मुद्रिका यादव के पुत्र रंजय यादव के रूप में की गई है. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मुरार पुलिस द्वारा गुरुवार को जेल भेज दिया गया. जबकि, घायल थानेदार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. चुनाव को लेकर पूरे इलाके में शराब तस्करों पर पुलिस की नजर है. बावजूद, नियम-कानून को ताक पर रखकर इलाके में कई जगह शराब बिक्री की चर्चा होने लगी है.












No comments