Header Ads

जमीनी विवाद में युवक पर बरसाई गोलियां, अस्पताल में इलाजरत ..

उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां स्थानीय लोगों ने ना तो गोली चलने की आवाज सुनने की बात कही और ना ही इस तरह की किसी घटना की पुष्टि की है. ऐसे में पीड़ित पक्ष द्वारा मिले आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

- औद्योगिक थाना क्षेत्र का है मामला.

- पैक्स अध्यक्ष झमन पांडेय हत्याकांड में जेल से छूटकर आए युवक को बनाया अभियुक्त.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र का चुरामनपुर गांव शुक्रवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में नामजद अभियुक्त ने स्नातक प्रथम वर्ष के एक छात्र को गोली मार दी. गोली युवक के पैर तथा हाथ में लगी है. आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.

घटना के संदर्भ में स्थानीय निवासी गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि चुरामनपुर गांव में उनकी पैतृक जमीन है. उक्त जमीन में उनके भाई संजीव कुमार श्रीवास्तव ने पिछले वर्ष 25 अप्रैल को 9 डिसमिल जमीन स्थानीय निवासी अभिषेक गौरव पांडेय को बेच दी थी. यह जमीन उनके भाई की हिस्सेदारी से  ज्यादा थी. इस बात को लेकर  न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था. जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है. इसी बीच अभिषेक गौरव पांडेय उर्फ बिट्टू ने राजेश यादव नामक व्यक्ति को वह जमीन बेच दी तथा फिर राजेश यादव ने वह जमीन गोलंबर के समीप के निवासी मनी सम्राट नामक व्यक्ति को यह जमीन बेच दी. मनी सम्राट उक्त जमीन पर अपना कब्जा करना चाह रहे थे. जबकि उन्हें न्यायालय में चल रहे मामले की भी जानकारी दी गई थी. 

इसी बीच शुक्रवार की दोपहर राजेश यादव अभिषेक गौरव पांडेय तथा मनी सम्राट तीनों मिलकर उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से वहां पहुंच गए तथा जमीन की बाउंड्री करवाने लगे. जैसे ही इस बात की सूचना मिली गोपाल प्रसाद अपने पुत्र मिहर कुमार श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे. अभी वह जमीन पर पहुंचने ही वाले थे कि उसे पहले ही रास्ते में अभिषेक गौरव पांडेय राजेश यादव तथा मनी सम्राट मिल गए तथा उनसे इसी विवाद को लेकर बहस होने लगी। इसी बीच मनी सम्राट ने राजेश यादव को निर्देश दिया कि वह मिहिर को गोली मार दे. जिसके बाद राजेश यादव ने अपने हाथ में लिए पिस्तौल से ताबड़तोड़ दो गोलियां मिहिर को निशाना बनाते हुए दाग दी. जिसमें 1 गोली उसके बाए जांघ तथा दूसरी गोली उसके बाएं हथेली को बेधते हुए निकल गई. गोली लगने मिहिर मौके पर ही गिर कर छटपटाने लगा. इसी बीच तीनों अभियुक्त भागने में सफल रहें. बाद में घायल अवस्था में मिहिर को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

तीन दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है अभिषेक गौरव:

गोलीबारी की घटना के समय मौके पर मौजूद अभिषेक गौरव पांडेय उर्फ बिट्टू पैक्स अध्यक्ष झम्मन पांडेय हत्याकांड में शामिल था. अभी 3 दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था. इसी बीच वह उक्त जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंचा था.

पुलिस ने कहा मामला संदेहास्पद;

औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के मुताबिक मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां स्थानीय लोगों ने ना तो गोली चलने की आवाज सुनने की बात कही और ना ही इस तरह की किसी घटना की पुष्टि की है. ऐसे में पीड़ित पक्ष द्वारा मिले आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.











No comments