Header Ads

सोशल मीडिया पर भी छाया रहा मोदी मैजिक, अपने-पराये सभी ने दी प्रचंड जीत की बधाई ..

कांग्रेस नेता राहुल आनंद ने अपनी वॉल पर लिखा कि "2019 के चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विश्लेषण का कोई औचित्य शेष नहीं है. भारत के अधिकांश लोगों को मोदी जी एवं मोदी जी की नीतियां पसंद है. उन्हें लगता है कि मोदी जी के हाथों में देश सुरक्षित है. सबको भारत के भविष्य की शुभकामनाएं

- जीत को बताया जनता की जीत. 

- कांग्रेसी नेताओं ने दी प्रचंड जीत की बधाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आते गए वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर भी लोगों की अलग-अलग टिप्पणियां सामने आने लगी. लेकिन अपने-पराए सभी ने इस प्रचंड जीत के लिए भाजपा एवं सहयोगी दलों को बधाई दी है.

कांग्रेस नेता राहुल आनंद ने अपनी वॉल पर लिखा कि "2019 के चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विश्लेषण का कोई औचित्य शेष नहीं है. भारत के अधिकांश लोगों को मोदी जी एवं मोदी जी की नीतियां पसंद है. उन्हें लगता है कि मोदी जी के हाथों में देश सुरक्षित है. सबको भारत के भविष्य की शुभकामनाएं. व्यक्तिगत तौर पर मैंने मोदी जी के विरोध में मत दिया है. मुद्दों पर उनका विरोध कल भी था और आगे भी रहेगा." नोटा के बढ़ते प्रतिशत को देखते हुए विवेक कुमार हिंदू ने अपने वॉल पर लिखा कि "बक्सर में चौथे नंबर पर नोटा ही रहेगा." कांग्रेस नेता हरेंद्र शुक्ला ने भी भारतीय जनता पार्टी के जीत के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत पूरी भाजपा टीम को बधाई दी है. भाजपा नेता सौरभ कुमार तिवारी ने लिखा है कि "मोदी जी की सुनामी में महागठबंधन फेल हो गया है." उन्होंने लिखा है कि प्रार्थना में बहुत शक्ति है. आज देश की जनता की प्रार्थना से नरेंद्र मोदी जैसा देशभक्त नेता भारत का लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. भाजपा नेत्री निवेदिता सिंह ने लिखा है, कि "हर घर भगवा छाएगा राम राज्य फिर आएगा." उन्होंने शाहबाद की समस्त जनता मतदाता एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. कांग्रेस नेता स्नेहाशीष सम्राट ने लिखा है कि "चौबे जी की शुरुआती बढ़त का सेहरा डुमराँव विधायक और पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी तथा एक लाख 85 हजार वोट पाने वाले ददन यादव के सिर बंधना चाहिए. उनकी जी तोड़ मेहनत भाजपा के काम आती दिख रही है. वोटकटवा कहने पर वह स्लीप मोड से एक्शन मोड में आ गए थे." कांग्रेस नेता राम नारायण ने कहा कि उन्हें यह हार तो स्वीकार है, लेकिन वह किसी को भी बधाई नहीं देंगे. भाजपा  समर्थक शैलेंद्र पाठक ने अपनी वॉल पर लिखा है कि अगर राहुल गांधी वायनाड से जीत गए और अमेठी से हार गए तो कौन सी ईवीएम खराब मानी जाएगी. कांग्रेस के युवा नेता विभोर कुमार द्विवेदी ने अपनी वॉल पर लिखा है कि आज की शानदार एवं प्रचंड जीत पर मोदी जी को शुभकामनाएं हैं. भारत के लोगों ने उन्हें और सिर्फ उन्हें चुना है. भाजपा कार्यकर्ता पंडित बंटी तिवारी ने फेसबुक पर लिखा है कि एक बार फिर विपक्षी रन आउट हो गए. शिक्षक ऋषिकेश त्रिपाठी लिखते हैं कि एग्जिट पोल क्लियर हो कर ही मानेगा क्या. कांग्रेस नेता दिलीप वर्मा ने लिखा है कि देश के चौकीदार को जीत की बधाई. राजेश ओझा लिखते हैं कि जमाना एलईडी का है लालटेन के दिन अब लद गए.











No comments