Header Ads

अंतिम परिणाम के बाद चप्पा-चप्पा भाजपा, महागठबंधन खेमे में पसरा सन्नाटा, यहां देखें सभी प्रत्याशियों को मिले वोट ..

दिन के 11 बजते बजते अश्विनी चौबे हज़ारों मतों से आगे बढ़ने लगे. इसके बाद से लगातार श्री चौबे की बढ़त होती रही और अंततः एक बार फिर से बक्सर के सांसद के रूप में अश्विनी चौबे भारी मतो से जीत कर सामने आये


- एक दर्जन प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को मिले वोट

- तीसरे स्थान पर बनी रही बसपा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहाँ अश्विनी चौबे के दोबारा सांसद बनने से भाजपा समर्थको में काफी उत्साह देखा जा रहा है तो वहीँ, महागठबंधन खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है.

बता दे कि लोकसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से लगातार हो रही थी इस दौरान शुरुआती दौर में एनडीए प्रत्याशी अश्विनी चौबे तथा महागठबंधन उम्मीदवार जगदानन्द सिंह के बीच मतगणना में आगे पीछे का दौर कुछ समय तक चला हालांकि, दिन के 11 बजते बजते अश्विनी चौबे हज़ारों मतों से आगे बढ़ने लगे. इसके बाद से लगातार श्री चौबे की बढ़त होती रही और अंततः एक बार फिर से बक्सर के सांसद के रूप में अश्विनी चौबे भारी मतो से जीत कर सामने आये.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने दूसरी 1लाख 15 हज़ार मतों से दूसरी बार अपनी जीत दर्ज की. कुल 980291 मतों की गिनती हो गई है जिसमें अश्विनी चौबे को 468690 तथा महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह को 353627 वोट मिले हैं. इस प्रकार यह तो स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने एक बार फिर बक्सर की सीट पर विजय हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. जबकि,महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह शुरुआत से लेकर अन्त तक दूसरे स्थान पर ही बने हुए थे. अंतिम परिणामों के मुताबिक तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी को 80031 वोट प्राप्त हुए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव को 10721 वोट तथा जनतांत्रिक विकास पार्टी के अनिल कुमार को 9740 वोट मिले हैं. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के अनिल कुमार राय को 1397 मत, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उदय नारायण राय को 14163 मत, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के धनजीत कुमार को 4166 मत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के रवि राज को 1768 मत, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के बिनोद कुमार विक्रांत को 1614 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के संतोष कुमार यादव को 2224 मत, निर्दलीय प्रत्याशी एके पांडे उर्फ छोटे बाबा को 2332 मत, निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश राम को 2222 मत, निर्दलीय प्रत्याशी रणजीत सिंह राणा को 6800 एवं नोटा को 16379 वोट मिले हैं.

इन सभी आंकड़ो में नोटा को वोट देने वाले लोगों की संख्या तकरीबन एक दर्जन प्रत्याशियों को मिले कुल वोटों से भी ज्यादा है. नोटा वाले मतदाताओं को लेकर राजनीतिक पँडित ऐसा अनुमान लगा रहे है कि ये सभी एनडीए के वोटर हो सकते हैं. जो सांसद के विकास कार्यो से नाखुश थे. माना जा रहा है कि इस बार अश्विनी कुमार चौबे बक्सर के विकास कार्यो में तेजी ला सकते हैं. परिणाम स्पष्ट होने से भाजपा समर्थको में जश्न का माहौल बना हुआ है. वही, अश्विनी चौबे को लगातार दूसरी बार विजयी होने की बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. परिणामों से स्पष्ट हो चुका है कि अबकी बार एक बार फिर अश्विनी चौबे बक्सर के सांसद बनने जा रहे हैं. 


प्रचंड जीत पर समाजसेवी प्रदीप राय ने उन्हें मिठाई खिलाकर  बधाई दी हैं  तथा कहा कि  वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के रथ को और भी तेज करें. अश्विनी चौबे के लगातार बढ़त से एनडीए कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल है. सभी सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं. ज्योति चौक पर भाजपा नेताओ समेत अनेकों कार्यकर्ताओं ने साथ जमकर जश्न मनाया सभी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर नाचते, गाते तथा अबीर-गुलाल उड़ाते नजर आए. साथ ही जीत की खुशी में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीकु तिवारी,जिला प्रवक्ता गोलू सिंह बबुआन एवं उनके साथ सैकड़ो की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने सांसद का दुबारा जीत के लिए उन्हें बधाई देने फूल-मालाओ तथा अबीर-गुलाल साथ लेकर जिला भाजपा कार्यालय पहुँचे जहाँ पार्टी कार्यालय में जय श्री राम तथा भारत माता की जयघोष से पूरा माहौल गुंजायमान रहा.

वहीं, भाजपा की प्रचण्ड जीत पर भाजयुमो जिला प्रवक्ता गोलु सिंह बबुआन ने मीडिया को बताया कि 2019 की चुनाव में केवल एनडीए की जीत नही है बल्कि,पूरे हिंदुस्तान की जीत है. आज पूरा भारत भगवा रँग में रँग गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की फिर से सत्ता में वापसी होने से अगले 5 वर्षो में देश की विकास कार्यो में चार गुणा रफ्तार बढ़ जायेगी. जितेंद्र दुबे ने भी अश्विनी कुमार चौबे को जीत की बधाई दी है.











No comments