Header Ads

मतदान कर स्याही लगी अंगुली दिखाने पर मिलेगी खरीददारी में भारी छूट ..

बताया कि बक्सर एवं डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख दुकानों एवं मॉल में छूट से संबंधित जानकारी पहले ही दी जाएगी. उसके बाद मतदान करने के पश्चात जो भी व्यक्ति उक्त दुकान या मॉल में जाएगा और मतदान के बाद अंगुली में लगने वाली स्याही का निशान दिखाएगा उसे उस छूट का लाभ दिया जाएगा

- मतदाता जागरूकता के तहत प्रशासन ले लिया निर्णय.

- नगर के सभी बड़े दुकानों एवं शॉपिंग मॉल में चलेगा ऑफर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिछले काफी दिनों से एड़ी-चोटी का जोर लगाए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता को लेकर अभिनव प्रयोग किया है. इसके अंतर्गत मतदान कर दुकान एवं मॉल में आकर्षक छूट का लाभ मतदाताओं को दिए जाने की योजना बनाई गई है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने यह अनूठी पहल की है. ताकि, जिले का कोई मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जो मतदाता वोट डालकर अंगुली पर लगी स्याही का निशान दिखाएगा उसे विशेष छूट का लाभ दिया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का एलान किया गया. बैठक में सभी बड़े दुकानदारों एवं मॉल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सबने छूट देने का वादा किया. लोगों ने इस अनूठी पहल की सराहना की है. 

बैठक में शामिल डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी की यह पहल काफी कारगर सिद्ध होगी. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि बक्सर एवं डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख दुकानों एवं मॉल में छूट से संबंधित जानकारी पहले ही दी जाएगी. उसके बाद मतदान करने के पश्चात जो भी व्यक्ति उक्त दुकान या मॉल में जाएगा और मतदान के बाद अंगुली में लगने वाली स्याही का निशान दिखाएगा उसे उस छूट का लाभ दिया जाएगा. बता दें कि इससे पूर्व जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और अब अंतिम समय में यह अनोखा प्रयोग किया गया है.













1 comment:

  1. इ मोलामा कै प्रतिशत के बा इहो त बताव।

    ReplyDelete