Header Ads

चुनाव को लेकर बढ़ी सतर्कता, जेल में छापेमारी, मोबाइल व चार्जर बरामद ..

संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस द्वारा नज़र रखी जा रही है. इसी क्रम में केंद्रीय का रा प्रशासन द्वारा जेल के विभिन्न वार्डों की औचक तलाशी ली गयी. अचानक हुई इस कार्रवाई से जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया

- कबीर वार्ड के शौचालय से हुई बरामदगी.

- जेल अधीक्षक के निर्देश पर चला था अभियान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस द्वारा नज़र रखी जा रही है. इसी क्रम में केंद्रीय का रा प्रशासन द्वारा जेल के विभिन्न वार्डों की औचक तलाशी ली गयी. अचानक हुई इस कार्रवाई से जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान कैदी वार्ड के शौचालय से मोबाइल व चार्जर बरामद किया गया है. तलाशी अभियान का काराधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के निर्देश पर चलाया गया था. जानकारी देते हुए काराधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में गुरुवार की रात जांच अभियान चलाया गया. एक-एक वार्ड की तलाशी ली गयी. इसी क्रम में कबीर आश्रम वार्ड के शौचालय से कपड़े में छिपा कर रखा गया एक सैमसंग का एक फीचर फोन तथा एक चार्जर बरामद किया है. हालांकि, मोबाइल में सिम कार्ड नहीं होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मोबाइल किसका है. उन्होंने बताया कि कारा प्रशासन द्वारा नियमित रूप से इस तरह का अभियान चलाया जाता रहता है. उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.













No comments