कॉलेज गई किशोरी गायब दर्ज हुई अपहरण की प्राथमिकी ..
मामले में किशोरी के भाई राजेश राम ने नगर थाने में आवेदन देकर बताय है कि इसी माह की 15 तारीख को उसने अपनी बहन को इण्टरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा देने के लिए सुबह तकरीबन 7 बजे कॉलेज पहुंचाया था
- महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में इंटरमीडिएट का टेस्ट देने गई थी किशोरी.
- स्थानीय युवक पर लगाया जा रहा अपहरण का आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली की रहने वाली तथा नगर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है. मामले में किशोरी के भाई राजेश राम ने नगर थाने में आवेदन देकर बताय है कि इसी माह की 15 तारीख को उसने अपनी बहन को इण्टरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा देने के लिए सुबह तकरीबन 7 बजे कॉलेज पहुंचाया था. साथ ही उसे खुद से घर वापस चले जाने की बात कह दी थी. लेकिन, दिन में 12 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंची तो घरवालों को चिंता हुई तथा किशोरी की खोजबीन की जाने लगी. बाद में उसके साथ पढ़ने वाली अन्य सहपाठियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अहिरौली के ही रहने वाले एक युवक पंकज कुमार प्रभाकर ने उसका अपहरण कर लिया है. किशोरी के भाई ने अपने आवेदन में बताया है कि इस वारदात में युवक के पिता- वीरेंद्र प्रसाद तथा माँ की भी संलिप्ता है. मामल दर्ज होने के साथ ही पुलिस अनुसन्धान में जुट गयी है.
Post a Comment