Header Ads

चीनी मिल के समीप गोलीबारी में घायल व्यक्ति की मौत ..

ददन यादव चीनी मिल में किसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. बताया जा रहा है कि वहां ददन यादव का किसी से विवाद भी हुआ था. इस बीच समारोह से देर रात लगभग 12 बजे घर लौटने के दौरान इटाढ़ी गुमटी के समीप किसी ने उन्हें गोली मार दी. 

- वाराणसी में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने घोषित किया मृत
- फेफड़े में फंसी थी गोली, गंभीर अवस्था में किया गया था रेफर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना के चीनी मिल इलाके में  गुरुवार की रात अपराधियों की गोली के शिकार व्यक्ति की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में मृतक के भाई के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध  प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.  उधर वाराणसी से शव के बक्सर आने के पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. 

बता दें कि गुरुवार की रात मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के लालगंज निवासी ददन यादव चीनी मिल में किसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. बताया जा रहा है कि वहां ददन यादव का किसी से विवाद भी हुआ था. इस बीच समारोह से देर रात लगभग 12 बजे घर लौटने के दौरान इटाढ़ी गुमटी के समीप किसी ने उन्हें गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने पीठ में लगी गोली के फेफड़े में फंसे होने की जानकारी दी. जख्मी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया. जहां शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों द्वारा शव लेकर बक्सर पहुंचने के साथ ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. 

नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई मदन यादव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले के छानबीन में लगी हुई है. अभी तक इस संबंध में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.











No comments