Header Ads

न्यायालय में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, कर्मियों ने लिया न्यायिक प्रक्रिया को स्वच्छ रखने का संकल्प ..

सिरिस्तेदार धनंजय तिवारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने झाड़ू लगाते हुए यह संकल्प लिया कि वे परिसर को ही केवल साफ नहीं करेंगे बल्कि मन और न्यायिक प्रक्रिया में ही शुचिता पैदा करेंगे. ताकि न्याय की गरिमा कायम रह सके

- डुमराँव अनुमंडलीय न्यायालय में चलाया गया अभियान.

- जीव जंतु तथा वृक्षों के लिए भी कर्मियों ने दिया अपना योगदान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल न्यायालय डुमरांव में आज न्यायिककर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया एव न्यायालय परिसर के भीतरी भाग सहित बाहर भी झाड़ू लगाया. 

सिरिस्तेदार धनंजय तिवारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने झाड़ू लगाते हुए यह संकल्प लिया कि वे परिसर को ही केवल साफ नहीं करेंगे बल्कि मन और न्यायिक प्रक्रिया में ही शुचिता पैदा करेंगे. ताकि न्याय की गरिमा कायम रह सके.

इस अवसर पर बढ़ती तपिश के मद्देनजर चींटियों एवं रेंगने वाले जीवों के लिए गुड़ और चीनी विभिन्न विवरों के किनारे रखे गए. इस दौरान न्यायिककर्मियों द्वारा न्यायालय परिसर स्थित बुजुर्ग पेड़ों को पानी से पटवन किया गया. 

मौके पर मिथिलेश कुमार पांडेय, कौशलेंद्र कुमार ओझा, धनंजय कुमार नीरज, गणेश साहू, सुजीत कुमार, रवि रंजन कुमार, ज्योति प्रकाश, संतोष कुमार, राजेश कुमार, चंदन कुमार, सत्येंद्र, दीनबंधु, सुनील कुमार, बक्शी राजीव प्रसाद सिन्हा, अभिषेक कुमार, जगजीतन पासवान, मैनेजर वर्मा एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे.










No comments