Header Ads

अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए दें वोटर्स पार्टी को वोट- धनजीत सिंह

उन्होंने कहा कि मतदाताओं के विकास के लिए आर्थिक आजादी नितांत आवश्यक है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धर्म, संप्रदाय, जाति से ऊपर उठकर अपने आर्थिक अधिकार के लिए वोट करना चाहिए.



- कहा, संसद में पहुंचने पर मतदाताओं के हक के लिए उठाएंगे आवाज.
- बोले प्रत्याशी, अब नेता नहीं वोटर्स होंगे अमीर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी धनजीत सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ नया भोजपुर के जदीद पंचायत में  सभी मुस्लिम मतदाताओं से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के विकास के लिए आर्थिक आजादी नितांत आवश्यक है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धर्म, संप्रदाय, जाति से ऊपर उठकर अपने आर्थिक अधिकार के लिए वोट करना चाहिए. 
धनजीत ने कहा कि अब तक हमने नेताओं को अमीर बनाने के लिए वोट दिया, लेकिन अब वक्त आ गया है कि अपना एक-एक वोट अपने और अपने बाल बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर छाप पर बटन दबाकर अपने प्रत्याशी को संसद भेजें, ताकि संसद में लंबित वोटर पेंशन कानून को लागू कराने के लिए आवाज उठाई जा सके. जिससे कि वोटर के खाते में राष्ट्रीय औसत आय की आधी रकम यानी कि 6 हज़ार रुपये प्रत्येक महीने वोटर पेंशन के रूप में मिलने लगे. उन्होंने बताया कि यह स्कीम लागू होने से वोटरों की गरीबी जड़ से दूर हो जाएगी. मौके पर मस्जिद खान, मंसूर खान, सलीम खान, विजय कुमार सिंह, दिनेश तिवारी, छोटू बाबा, ललटू पाठक, विवेक यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.















No comments