अनिल कुमार ने मिलाया रसोइयों के सुर में सुर, कहा- दिला के रहेंगे न्यूनतम मजदूरी का हक़ ..
यह लड़ाई अब जनतांत्रिक विकास पार्टी की भी लड़ाई है और हम कम से कम सरकार से इनके लिए न्यूनतम मजदूरी की मांग करते हैं, वरना अब लड़ाई बड़ी होगी. अनिल कुमार ने कहा कि वक्त चुनाव का है और यही मौका है जब आप ऐसे नेताओं को सबक सिखा सकते हैं, जो आपका वोट लेकर आपको ही पीठ दिखाते हैं.
- पूछा, क्या एक हज़ार में अपना घर चला सकते हैं मुख्यमंत्री.
- बोले, रसोईयों को कम से कम मिले न्यूनतम मजदूरी, वरना होगी बड़ी लड़ाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बक्सर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार अनिल कुमार ने आज बक्सर के किला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट की आम सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा को चौपट करने वाले नीतीश कुमार की या तो बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, या फिर जानबूझ कर गरीबों को उनके हाल पर छोड़ा गया है. तभी तो स्कूलों में भोजन बनाने वाले रसोईये एक हज़ार रूपये में अपना जीवन जीने को मजबूर हैं. वहीं, नरेंद्र मोदी ने खुद को चाय बेचने वाले का बेटा बता कर गरीबों की गरीबी खत्म करने की बात कह सत्ता में आये, लेकिन सत्ता में आने के बाद अमीरों की दोस्ती के अलावा उन्हें कुछ नजर नहीं आया.
अनिल कुमार ने राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अपनी मांगों को लेकर पटना – दिल्ली में धरना दिया, लेकिन डबल इंजन की सरकार चलाने वालों ने अपनी सुध लेनी जरूरी नहीं समझी. लेकिन अब ये लड़ाई सिर्फ राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट की नहीं है. यह लड़ाई अब जनतांत्रिक विकास पार्टी की भी लड़ाई है और हम कम से कम सरकार से इनके लिए न्यूनतम मजदूरी की मांग करते हैं, वरना अब लड़ाई बड़ी होगी. अनिल कुमार ने कहा कि वक्त चुनाव का है और यही मौका है जब आप ऐसे नेताओं को सबक सिखा सकते हैं, जो आपका वोट लेकर आपको ही पीठ दिखाते हैं.
अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेदकर ने पिछड़े समाज के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सबकी शिक्षा को अनिवार्य बताया था. इसलिए हम कहना चाहते हैं कि शिक्षा हमारा हक है और हम ये लेकर रहेंगे. बक्सर में आज शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक तमाम व्यवस्था बदहाल है. भ्रष्टाचर और कमीशनखोरी चरम पर है. कुछ सामंती लोगों द्वारा आज भी कमजोर लोगों पर जुल्म और अत्याचार जारी है, जिसमें शासन–प्रशासन और सरकार की शह होती है. इसलिए हम आपसे अपील करने आये हैं कि आपने सबों को मौका दिया, जो बाहर से आये और जो सामंती हैं. इस बार आप मौका अपने घर के इस बेटे और भाई को दीजिए. हम सब मिलकर बक्सर की तस्वीर बदलेंगे. एम्स से लेकर महिला कॉलेज, सड़क, किसानों के लिए समर्थन मूल्य और नहरों में पानी आदि के जरिये बक्सर का विकास हमारी प्राथमिकता है. इसलिए हमारा साथ दीजिए, बक्सर को विकसित बक्सर बनाने के लिए.
इस से पूर्व अनिल कुमार ने दिनारा विधानसभा अंतर्गत दावथ प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में ताबड़तोड़ जनसम्पर्क एवं आमसभा कर अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की.
इस मौके पर प्रशांत प्रियदर्शी, चकवर्ती चौधरी, प्रेम प्रकाश, सुखदेव यादव, राजकिशोर सिंह, बदुद आलम, ई. रवि प्रकाश, वेद व्यास, सिपिन कुशवाहा, कालीचरण राम के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.
Post a Comment