12 घंटे तक ट्रैक के समीप तड़पता रहा ट्रेन से गिरा युवक ..
उसकी सांसें चलने पर अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस मंगाई. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. युवक को होश आया तो उससे पूछताछ की गई. उसने घर का मोबाइल नम्बर बताया. जिस पर घरवालों को फोन कर सूचना दी गई
- चौसा - बक्सर रेलमार्ग पर ट्रेन से गिरकर घायल हुआ था युवक.
- सुबह में पीएचसी फिर पटना हुआ रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा-बक्सर रेलमार्ग पर गंगा पम्प कैनाल के मुख्य रजवाहा के पास शनिवार की शाम डाउन ट्रैक पर किसी ट्रेन से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया. युवक को गंभीर चोट होने से रात भर ट्रैक के बगल में तड़पता रहा. सुबह किसी राहगीर ने घायलावस्था में देख चौसा पीएचसी को सूचना देकर एंबुलेंस मंगाया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक की हालात गम्भीर होने पर उसे पटना रेफर किया गया.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर निवासी सतेंद्र राय का 30 वर्षीय पुत्र गाजियाबाद में रहकर कोई काम करता था. वह घर जाने के लिए गजियाबाद से पटना के लिए कोई ट्रेन पकड़ कर आ रहा था. वह गेट के पास बैठा था. जहां उसे झपकी आ गई। इसी दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा. जिससे उसके पैर और सिर में गंभीर चोटें आई है. चलने में काफी परेशानी होने के चलते रातभर घटनास्थल पर तड़पता रहा. उसके जख्म से काफी खून बह जाने से वह बेहोश पड़ा था. सुबह क्षेत्र से कुछ राहगीर आ रहे थे. जिनकी नजर घायल पर पड़ी. उसकी सांसें चलने पर अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस मंगाई. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. युवक को होश आया तो उससे पूछताछ की गई. उसने घर का मोबाइल नम्बर बताया. जिस पर घरवालों को फोन कर सूचना दी गई. वहीं, युवक के गम्भीर चोट एवं रात्रि में खून बह जाने के चलते युवक की गंभीर हालत देखते हुए देख उसे पटना रेफर कर दिया गया.
Post a Comment