Header Ads

हथियारबंद अपराधियों ने बैंककर्मी से लूटी कार व पैसे ..

पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया. जहां से टूटे हुए एटीएम के टुकड़े बरामद किए गए. मामले की जानकारी देते थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है

- इलाहाबाद बैंक बक्सर में कार्यरत हैं कर्मी.

- पैतृक गाँव जहानाबाद जाने के दौरान हुई वारदात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार की देर रात इटाढ़ी गुमटी पर हथियारों से लैस अपराधियों ने एक बैंक कर्मी से उसकी वैगन आर कार लूट ली. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी इतने दुस्साहसी थे कि इस बीच बैंक कर्मी को पिस्टल भिड़ाकर  उसका एटीएम लेने के साथ ही उसका पिन नम्बर ले लिया. और एटीएम मशीन से पैसों की निकासी तक उसे गाड़ी में ही बंधक बनाए रखा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. हैरत इस बात पर है कि घटना स्थल से महज कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है. 

जहानाबाद जा रहे थे बैंककर्मी, इटाढ़ी गुमटी पर ही अपराधियों ने कब्जे में लिया:

देर रात 12 बजे के लगभग हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए जहानाबाद निवासी तथा इलाहाबाद बैंक की बक्सर शाखा के कर्मी अभिषेक कुमार ने बताया कि अपनी दादी की पुण्यतिथि पर शामिल होने के लिए वो अपने गांव जहानाबाद जा रहे थे. चरित्रवन स्थित अपने आवास से देर रात 11.30 के लगभग निकलकर उन्होंने नारायणपुर पुल मलियाबाग होते जहानाबाद जाने की सोची थी कि रात में रास्ता खाली मिलेगा जिससे वो जल्दी जहानाबाद पहुंच जाएंगे. इस बीच जैसे ही वो इटाढ़ी गुमटी पर पहुंचे कि बाइक सवार दो युवकों ने हथियार के बल पर उनका रास्ता रोक लिया. तभी उनके दो अन्य सहयोगी वहां पहुंच गए और गाड़ी में सवार होकर गाड़ी समेत उन्हें सड़क से किनारे अंधेरे में ले गए. जहां कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर उन्होंने एटीएम कार्ड की मांग की. कार्ड उनके हाथों में सौंपते ही उनलोगों ने पिन नम्बर पूछा. जिसे बताने के साथ ही अपराधियों में से एक पास मौजूद किसी एटीएम मशीन पर पैसे निकालने चला गया. इस दौरान जब तक वो पैसे लेकर वापस नहीं आया तब तक अपराधियों ने उसे पिस्टल के निशाने पर लिए रखा. जैसे ही उनका साथी पैसे लेकर वापस आया उनमें से दो गाड़ी में सवार हो गए. जबकि दो ने अपनी बाइक संभाल ली और पिस्टल के बल पर ही उन्हें बक्सर इटाढ़ी मार्ग पर हुकहा के पास ले जाकर गाड़ी से नीचे उतार दिया तथा वैगन आर कार लेकर भाग निकले. कार का नम्बर बीआर 01बी वी7177 है. 

खाते से निकाले 20 हज़ार रुपये: 

अपराधियों ने एटीएम के माध्यम से भी बीस हजार रुपये की निकासी की. जबकि, खाते में 24 हजार रुपये थे. इस बीच किसी तरह वो पैदल इटाढ़ी गुमटी पर पहुंचे तथा वहां मौजूद पुलिस चौकी को इसकी जानकारी देते हुए नगर थाना को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया. जहां से टूटे हुए एटीएम के टुकड़े बरामद किए गए. मामले की जानकारी देते थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है.















No comments